आगरा। 17 अगस्त 2018 दिन शुक्रवार को दह्तोरा के अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न और राष्ट्र पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि हमने एक ऐसे मार्गदर्शक को खो दिया जिन्होंने हमारे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढाया और पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया। ऐसे भारत माँ के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत शत नमन। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की ईमानदारी, शालीनता, सादगी और सौम्यता हर किसी का दिल जीत लेती थी। उनके जीवन दर्शन ने भारत के युवाओं को एक नई प्रेरणा दी। करोङो लोगों के वह रोल मॉडल हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी सही मायनों में कर्मयोगी थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानसिंह राजपूत, अरबसिंह राजपूत, पवन राजपूत, प्रभाव सिंह, दुष्यंत लोधी, मोरध्वज राजपूत, नीतेश, राकेश राजपूत , विष्णु लोधी, दीपक, मुकेश, लोकेश, दिनेश, जीतेन्द्र, राजवीर आदि उपस्थित रहे।