जैन सोशल ग्रुप में मीनू स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

दिनांक 15-08-2018 अजमेर जैन सोशल ग्रुप अजमेर द्वारा मीनू स्कूल चाचियावास में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर राकेश सारस्वत, मुख्य अतिथि राजेश बोहरा अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप, सुभाष बड़जात्या उपाध्यक्ष, डॉ. विजयलक्ष्मी धाभाई ,उप अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, शिवदयाल कुमावत प्रदेशाध्यक्ष कुमावत समाज राजस्थान, लोकेश , हनुमान दयाल बंसल, रूपश्री जैन संजय सोनी , क्षमा आर कौशिक ,राकेशकुमार कौशिक, तरुण कुमार शर्मा ,शिक्षा उपनिदेशक,डॉ लोकेश कुमावत आदि द्वारा झंडारोहण कर किया गया ।

मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देश भक्ति का रंग जमा दिया संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है दिव्यांग छात्र फाल्गुन चौहान व शुभम जैन को आठवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया जैन सोशल ग्रुप अजमेर द्वारा विद्यालय को साउंड सिस्टम व सुभाष बड़जात्या द्वारा हॉस्टल के दिव्यांग बच्चों को पिलो कवर बेड शीट भेंट की गई।

कार्यक्रम में संजय सोनी,व शिवदयाल कुमावत द्वारा दिव्याग बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बांटी बोहरा ने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांग व सामान्य बच्चों को एक मंच पर देखना और स्वतंत्र दिवस मनाना याद रहेगा ,डॉ सारस्वत ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर सम्मिलित शिक्षा कार्यक्रम में प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्था उत्कृष्ट कार्य कर रही है। क्षमा आर कौशिक ,ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन जैन सोशल ग्रुप द्वारा कर वृक्षारोपण कर किया तथा वृक्ष बचाने का संदेश दिया। जन्मदिन के उपलक्ष पर कुमावत द्वारा दिव्याग बच्चों को भोजन करवाया गया! इस कार्यक्रम संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया

error: Content is protected !!