एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा लिट-ओ-फेस्ट दिल्ली में आयोजित

स्मिता परीख ने दिल्ली में लिट-ओ-फेस्ट का आयोजन किया जहाँ बहुत सारे लोगों ने आकर साहित्य, कला और संगीत के बारे विशेष जानकारी ली। इस फेस्ट का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ था जहाँ १० हज़ार से ज़्यादा स्टूडेंट्स आये। फेस्टिवल की शुरुआत हुई शब्दों की सोशल फैक्ट्री पर विचार रखा नीता गुप्ता ,प्रतिष्ठा सिंह,पंकज दुबे ,अदिति महेश्वरी ,विक्रम कपूर और सगुना गुप्ता ने। इसके बाद पंकज दुबे ,मिहिर पंड्या और गौतम चिंतामणि ने सिटी स्पेस इन सिनेमा के बारे में अपने विचार रखे। इसके बाद हास्य बनाम व्यंग्य के ऊपर चर्चा की प्रभात रंजन, मैत्रीय पुष्पा और उदयप्रकाश ने। शरद सागर और सिद्धार्थ रॉय ने यंग लीडर्स के विषय पर चर्चा की। हॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ारा ख़ान , स्मिता पारीख ,प्रीति सेठ ,गजेंद्र सिंह ने आल दैट ग्लिटर्स के विषय पर चर्चा की। ज्योतसना बैनर्जी आडवाणी ने काव्य पाठ किया। इस फेस्ट में और भी कई विषय पर अलग अलग मेहमानों ने अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!