चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप का सम्मान

आज यातायात सुरक्षा अभियान के समापन के अवसर पर एसएटीआई कॉलेज मैं आयोजित
कार्यक्रम में यातायात विभाग द्वारा उनके इस पूरे अभियान में सहयोग करने
वाले चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप का सम्मान किया गया ग्रुप के
द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए यातायात विभाग द्वारा ग्रुप को
सम्मानित किया इसी कड़ी में चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के द्वारा
विदिशा पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर जी का शालभंजिका देकर सम्मान किया
ग्रुप के प्राशीष द्विवेदी ने विनीत कपूर जी के सम्मान के 2 शब्द में कहा
कि विनीत कपूर ना केवल हमारे ग्रुप के सभी सदस्यों को जागरुक करते हैं कि
हम लोग ना केवल अच्छे कार्य करें बल्कि अनुशासन में रहकर सभी कार्य करें
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जो महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए
लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे आज ना केवल शहर की महिला बल्कि गांव
की महिला एवं बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं आज वह बिना डर
पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत करती है यातायात सुगमता हेतु आपने ट्रैफिक
सिग्नल लगवाएं वन वे नियम लागू करा जिससे जल्द ही विदिशा को जाम से निजात
मिलेगा अपराधियों के लिए जहां आप जितने कड़क हैं उतने ही आम लोगों के लिए
आप सुगमता से मिलते हैं एवं उन सभी की शिकायतों को खुद गंभीरता से
निपटाते हैं आज यह सम्मान ना सिर्फ ग्रुप की ओर से है बल्कि सारा विदिशा
आपके इन अभूतपूर्व कार्यों को जिंदगी भर याद रखेगा यह सम्मान संपूर्ण
विदिशा की ओर से है…

error: Content is protected !!