दिव्यांग नेत्रहीनो ने किया साची भ्रमण

पत्थरों पर उभरी हुई कलाकृतियों से जाना भारत का इतिहास
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा नगर के समाजसेवी स्वर्गीय प्रफुल्ल शाह की पुण्यतिथि पर नंदवाना स्थित. वायु विद्यालय के सभी नेत्रहीन छात्रों को . कार से साची भ्रमण पर ले जाया गया . स्तूप के पार्क में बैठकर ग्रुप के सदस्यों एवं
सभी बच्चों एवं उनके अध्यापकों ने भोजन किया.. तत्पश्चात गाइड के साथ सभी
बच्चों ने सांची स्तूप पर निर्मित भारत के इतिहास को दर्शाती पत्थर की
कलाकृतियों को स्पर्श कर और गाइड के द्वारा दी गई जानकारी से भारत के
स्वर्णिम इतिहास को अच्छे से जाना… पत्थरों पर अंकित जातक कथाओं को
सुनकर बच्चों मैं काफी उत्साह रहा.. बच्चों ने कहा यह उनके लिए बहुत ही
अच्छा दिन रहा .. चिड़ियाघर में अलग-अलग पक्षियों की आवाज से उन पक्षी के
नाम याद किए…चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा उन सभी बच्चों को
एक एक आईपॉड भी उपहार स्वरूप दिया गया जिसमें वह भजन गीत सुन सकते हैं
..चलो आज कुच अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा आज सुबह से ही . पुण्यतिथि पर
कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें श्री कृष्ण गौशाला जाकर गायों को घास
खिलाने से लेकर सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति में मरीजों के परिजनों को
भोजन कराना एवं स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद मुसाफिरों को कंबल
बांटना आदि शामिल

error: Content is protected !!