खसरा और रूबेला जन जागरूकता पर हुई विचार गोष्ठी

सूर्य नमस्कार को लेकर देरी हाई स्कूल में हो रही व्यापक तैयारिया
छतरपुर -7 जनवरी 19 जिला मुख्यालय से किमी दूरी पर संचालिक ष्षासकीय हाई स्कूल देरी जिला छतरपुर षिक्षण संस्था में मध्य प्रदेष सरकार के आदेषानुसार 12 जनवरी हो होने वाले सूर्य नमस्कार को लेकर तैयारिया की जाने लगी है । उसी क्रम में आज षिक्षण संस्था में बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की अध्यक्षता में एक जन जागरूकता गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेष सरकार की षिक्षा नीति पर चर्चाये की गई तथा भारत सरकार एंव प्रदेष सरकार की खसरा एवं रूवेला बीमारियों से मुक्ति के लिए बच्चों को जन जागरूकता किया । इस अवसर पर संतोष गंगेले ने नैतिक षिक्षा संस्कारों, षिक्षा के महत्व के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी केलिए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन को नियम और संयम के साथ जीने के उपाय बताए । इस गोष्ठी में नषा मुक्ति एवं दुघर्टनाओं के होने वाली मौतों से सावधान होकर जीवन में बाहन चालने के बारे में भी विस्तार से समझाया गया । आयोजन का ष्षुभारम्भ संस्था की 5 बेटिया कु0 मानसी सिंह, कल्पना ष्षुल्का, पलक चतुर्वेदी सुषमा यादव, रक्षा सिंह के पद पूजन और सम्मान के साथ ष्षुभारम्भ हुआ ।
हाई स्कूल देरी षिक्षण संस्था के प्रार्चाय श्री कौषल किषोर अवस्थी ने निरोगी और स्वस्थ्य रहकर षिक्षा ग्रहण करने पर विचार देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को योग से जुड़ना चाहिए अध्यात्मिकता से ही व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है । इस विचार गोष्ठी में षिक्षक श्री सांमत सिंह ठाकुर ने अहिंसा का पाठ सिखाया और बुरे विचारों से दूर रहकर प्रगति करने विचार दिए । आयोजन में षिक्षक श्री राकेष बाबू षिवहरे, विष्णू कॉत ष्षर्मा, एम एल रैकवार, श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी श्रीमती ष्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता सोनी श्रीमती गोमती प्रजापति, रमेष पटैल ने संस्था में पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले के विचारो की सराहना की ।

error: Content is protected !!