भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रमोद प्रेमी की फिल्म ”जमाई राजा” की पूरी शूटिंग हो चुकी है फिल्म का का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई में किया जा रहा है ! यह फिल्म बहुत ही अच्छे कथानक की एक पारिवारिक ड्रामा है। जो आपको कभी हंसाएगी तो कभी इमोशनल कर देगी।
इस फिल्म का निर्माण श्री गणेश प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा हैं। जिसने रवि किशन को लेकर सुपरहिट फिल्म ”ये मोहब्बतें” का निर्माण किया था। जमाई राजा श्री गणेश प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म की एडिटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में जोरो शोरो से चल रहा है। संभावना है कि फिल्म जमाई राजा होली के शुभ अवसर पर भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघर में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के स्टार कास्ट प्रमोद प्रेमी यादव ,काजल यादव और संजय पांडेय है और निर्देशक धनंजय सिंह है ।
