साहित्यिक गोस्टी व वोठ डालने की शपथ

म प्र लेखक संघ जिला इकाई खण्डवा द्वारा महावीर जयंती एवं आगामी मतदान को दृष्टिगत रखते हुए पंडित रामनारायणजी उपाध्याय( पद्मश्री एवं साहित्य वाचस्पति )के निवास साहित्य कुटीर पं राम नारायण उपाध्याय वार्ड पर डाॅ .जगदीश चन्द्र चौरे की अध्यक्षता में तथा रमेशचन्द्र चौरे , के मुख्य आतिथ्य एवं कवि गोविन्द शर्मा के विषेश आतिथ्य में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
प्रारंभ में अतिथि यों द्वारा माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माॅ सरस्वती वंदना से की गई जो साधना उपाध्याय ने प्रस्तुत की । काव्यगोष्ठी का आगाज करते हुए चन्द्रेश मंडलोई ने कहा कि ‘‘आईना हॅू मैं केवल सत्य और झूठ दिखाता हॅू, मेरी ईमानदारी पर शक नहीं करना देखने वालों की औकात बताता हॅू। जिसे सभी ने खूब सराहा । श्रीमती मंगला चौरे ने कहा कि अपना लक्ष्य भूल न जाना , समझदार को क्या समझाना, सबको अपना हक है मालूम , सबको मतदान है करना , यह है मालूम ।‘‘ इसी क्रम में हेमंत उाध्याय व्यंग्यकार ने कहा कि ‘‘गरीब बेच रहा है वोट पेट के खातिर,नेता बेच रहा है देश ,गद्दी के खातिर,हमें देना चाहिए वोट देश के खातिर। ‘‘
अध्यक्ष डाॅ चगदीशचन्द्र चौरे ने कहा कि सदा मुस्कराते ही रहो, रोने के लिए पूरी जिंदगी है, जरा हस के तो देखें । ‘‘ सचिव देवेन्द्र जैन ने जैन धर्म पर आधारित काव्य पाठ किया । कार्यक्रम में सर्वश्री गोविन्द शर्मा, श्री वैभव कोठारी श्री देवेन्द्र जैन ,श्री सुनील चौरे, उपमन्यू ,अंकित कोठारी, राधेशयाम साक्य, हेमंत उपाध्याय रमेश चौरे , मंगला चौरे , हरिओम भावसार चन्द्रेश मंडलोेई,त्रिलोक चौधरी .ब्रह्मानंद पाराशर. महेश मुलचंदानी.श्री राघवेन्द्र दूबे . अनिमेष उपाध्याय , आदि ने काव्य पाठ कर सभी को अल्हादित किया । विषेश सहयोग साधना उपाध्याय ,अनुजा उपाध्याय व सोनम चौरे ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र जैन व मंगला चौरे ने किया। आभार हेमंत उपाध्याय ने माना। चित्र उसी अवसर का । देवेन्द्र जैन सचिव मप्र लेखक संघ खण्डवा ईकाई ।

वाट्सएप क्र 0 7999749125

error: Content is protected !!