मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह 20 से 26 अप्रेल तक

प्रत्येक दिन आयोजित होंगी अलग-अलग गतिविधियां
अजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन 20 से 26 अप्रेल तक किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएगी।
सतरंगी सप्ताह मनाया जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 20 अप्रेल को हम भी वोट करेंगे, हम भी गर्व करेंगे के नारे के साथ दीपदान का आयोजन होगा। इसी तरह 21 अप्रेल को लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट के नारे के साथ बैंड वादन होगा। इसी प्रकार 22 अप्रेल को हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ वोट बारात, 23 अप्रेल को वोट करूंंगी तभी तो आगे बढूंगी के स्लोगन के साथ महिला मार्च, 24 अप्रेल को जिम्मेदारी का एहसास है, वोट डालने को तैयार है के स्लोगन के साथ मानव श्रृंखला, 25 अप्रेल को ट्राई-साइकिल रैली तथा 26 अप्रेल को वोट मैराथन का आयोजन होगा।
बैठक में स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 अप्रेल को दीपदान का आयोजन शहरी क्षेत्रों में होगा जिसमें एडीए, अति. जिला कलक्टर शहर एवं उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 21 अप्रेल को बैण्ड वादन का आयोजन मैराथन के साथ होगा। 22 अप्रेल को वोट बारात का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। 23 अप्रेल को महिला मार्च का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। यह महिला मार्च जीसीए से प्रारम्भ होकर केसरगंज, पडाव, मदार गेट होते हुए गांधी भवन चौराहे पहुंचेगेंं। इसमें सभी महिलाएं हरे परिधान में होगी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन कार्य में लगे समस्त बीएलओ तथा शिक्षा विभाग के शिक्षक भाग लेंगे। इसी प्रकार 25 अप्रेल को ट्राई साईकिल रैली का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा कराया जाएगा। सप्ताह के अंत में 26 अप्रेल को वोट मैराथन का आयोजन भी होगा।
बैठक में नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिनमयी गोपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 16 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ लाईजन अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) श्री आनंदी लाल वैष्णव ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री केदार नाथ सिंह आईएएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788869 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971040 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता श्री बृजेश मीणा को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 941241114 है। इसी प्रकार चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) श्री निशान्त समैया आईआरएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788897 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2971030 है के साथ लाईजन अधिकारी सहायक अभियंता श्री संदीप पांडे को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9414070143 है। चुनाव पर्यवेक्षक (पुलिस) श्री नवीन सैनी आईपीएस जिनके मोबाईल नम्बर 9468788917 तथा दूरभाष नम्बर 0145-2624802 है के साथ लाईजन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक श्री मगन सिंह को लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9460127192 है।
उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त आबकारी विभाग श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9414115111 है तथा प्रभारी कार्मिक श्री महेश बाकोलिया के मोबाईल नम्बर 9414666911 है।

माइक्रो आब्र्जवर से संबंधित कार्यों के लिए
नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो आब्र्जवर से संबंधित कार्य हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनुपमा टेलर एवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग श्री गिरीश कुमार बचानी को माइक्रो आब्र्जवर से संबंधित कार्यो के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा स्तर पर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अजीत बाकलीवाल व्याख्याता राउमावि किशनगढ़, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में श्री सीयाराम तालेपा प्रधानाचार्य राउमावि अमरपुरा, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में श्री राजकुमार जारवाल प्रधानाचार्य राउमावि सरवाड़, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में श्री श्यामसुन्दर सहायक आचार्य राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में श्री देवदत्त व्याख्याता राउमावि बाघसुरी, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में श्री ताराचन्द जांगीड़ प्रधानाचार्य राउमावि जालिया प्रथम, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में श्री आदित्य प्रकाश पाण्डे प्रधानाचार्य राउमावि हीरापुरा (धातोल) तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में श्री सूरजकरण मेघवंशी अध्यापक केकड़ी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधानसभावार एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि किशनगढ में अतिरिक्त निबंधक राजस्व मण्डल श्रीमती सीमा शर्मा, एडीए उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, विशेषाधिकारी (परीक्षा) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड श्रीमती नीतू यादव तथा उपायुक्त नगर निगम श्री अखिलेश कुमार पीपल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ डॉ. प्रभा व्यास, सचिव (प्रशासन) अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. श्री नाथूलाल राठी, उपसचिव आरपीएससी श्रीमती दीप्ती शर्मा तथा उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (कर) अजमेर श्रीमती अनिता चौधरी को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर उतर में आयुक्त एडीए श्री निशान्त जैन, अति. कलक्टर (द्वितीय) श्री कैलाश चन्द्र लखारा एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड श्रीमती मेघना चौधरी को तथा अजमेर दक्षिण में आयुक्त नगर निगम सुश्री चिनमयी गोपाल, राजस्व अपील अधिकारी श्री भंवरलाल मेहरड़ा एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर वृत्त श्री भगवत सिंह राठौड़ को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि नसीराबाद में पीसांगन उपखण्ड अधिकारी श्री समन्दर सिंह भाटी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. अनुपमा टेलर, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रवर्तन) सुश्री वंदना खोरवाल तथा उप निबंधक राजस्व मण्डल श्री सुरेश कुमार सिंधी को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है। ब्यावर में क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, आयुक्त नगर परिषद् ब्यावर श्री राजेन्द्र सिंह चांदावत, उप निबंधक राजस्व मण्डल सुश्री प्रिया भार्गव, उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ श्री रणवीर सिंह चौहान को लगाया गया है। मसूदा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री मुरारी लाल वर्मा, निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री भंवर सिंह सांदू एवं उपखण्ड अधिकारी भिनाय सुश्री भावना गर्ग को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार केकडी में भू-प्रबंध अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, उपायुक्त एडीए श्री हाकम खान एवं अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ को एरिया मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

स्वीप के तहत वोट मैराथन का आयोजन 21 को
ईपिक कार्ड के साथ होगी सभी की भागीदारी
अजमेर, 16 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार 21 अप्रेल को प्रातः 6 बजे वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में प्रतिभागी अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए भाग लेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वोट मैराथन आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। मैराथन में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 2 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मैराथन में सहभागिता निभाते हुए अपने-अपने जिम्मे का कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह मैराथन 21 अप्रेल को प्रातः 6 बजे नगर निगम कार्यालय से आरंभ होगी जो चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, फव्वारा चौराहा, रामप्रसाद घाट, ऋषि उद्यान, मित्तल अस्पताल होते हुए नई चौपाटी पहुंचेगी। नई चौपाटी पर वरिष्ठ नागरिकगण एवं दिव्यांगजन भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, सिविल डिफेन्स, पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एडीए, नगर निगम सहित समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को मैराथन का प्रभारी बनाते हुए अपने-अपने कार्यालय से समस्त कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें दिए गए कार्यों को सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मैराथन में सभी प्रतिभागी अपना ईपिक कार्ड लेकर भाग लेंगे। इसमें स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए जिला खेल अधिकारी समन्वयक रहेंगे।
बैठक में नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिनमयी गोपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!