तेज बारिश से प्रभावित परिवारों के घरों में भोजन एवं बिस्किट दिए गए

आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के द्वारा तेज बारिश से प्रभावित उन परिवारों के घरों में भोजन एवं बिस्किट दिए गए जिन निचली बस्तियों के घरों में अत्यधिक पानी घुस गया था एवं जहां पर प्रशासन एवं अन्य संगठन मदद के लिए नहीं जा पा रहे थे ऐसे जतरा पूरा मोहन गिरी के करीब 80 घरों को चिन्हित कर ग्रुप के सदस्यों द्वारा बच्चों को बिस्किट एवं खाना एवं लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए…. आज ग्रुप के सदस्यों द्वारा कई ऐसे घरों में देखा गया कि घर के बुजुर्ग एवं बच्चे बीमार थे एवं कोई भी प्राथमिक चिकित्सा उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही थी इसलिए ग्रुप के सदस्य कल अपने डॉक्टर सदस्यों की मदद से खासकर बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार हेतु सुबह 11:00 से 1:00 तक डॉक्टर सचिन गर्ग एवं डॉक्टर रघुवंशी जी के साथ जाएंगे एवं सोशल मीडिया की मदद एवं ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ मिलकर कपड़े राशन एवं अन्य सामग्री उन बस्तियों के परिवारों को उपलब्ध कराएंगे… चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष भी केरल के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए एक ट्रक सामान केरल भेजा गया था….. और इस बार तो स्वयं विदिशा के ही कई परिवारों को मदद की जरूरत है ग्रुप किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगा एवं हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा…. और इसमें ग्रुप के हर सदस्य अपनी अहम भूमिका निभाने को तैयार है एवं हर संभव मदद करने को तैयार है…

error: Content is protected !!