हमने यह ठाना है विदिशा को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान
के उद्देश्य से आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के युवाओं द्वारा
विदिशा के नीम ताल चौराहे पर साफ सफाई कर सुंदर पौधे लगाए गए… चौराहे
के बीच में बनी रोटरी पर यूज बोतल कलर कर उनका एक पेड़ .. लगाया इस
उद्देश्य से कि आने वाला भविष्य इसी तरह प्लास्टिक मय होने वाला है और
इसका एक उद्देश्य यह भी है कि आप किस तरह से अनुपयोगी सामग्री को उपयोग
में लेकर विदिशा को सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं… आज ग्रुप के सभी
साथियों ने जगह-जगह फैली प्लास्टिक को हटाकर..बीच में बनी रोटरी एक
तिकोना और दीवार तीनों जगह मिट्टी डालकर उसमें सुंदर सुंदर फूल वाले पौधे
स्वयं ग्रुप के खर्च से लगाए… ग्रुप के सदस्यों ने नींदताल चौराहे के
दुकानदारों के हाथों भी पौधे लगवाए एवं उनसे भी संकल्प लिया कि वह इस
चौराहे को सुंदर बनाने में ग्रुप की मदद करेंगे… चलो आज कुछ अच्छा करते
हैं ग्रुप इस नीम ताल चौराहे को इस उद्देश्य के साथ गोद ले रहा है कि वह
इस चौराहे की देखभाल करेगा इस को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखेगा…साथ ही
आने वाले समय में विदिशा को नंबर वन बनाने के लिए जगह जगह हर चौराहे पर
इसी तरह सुंदर पौधे लगाकर और विदिशा वासियों को जागरूक कर सभी की मदद से
विदिशा को नंबर वन बनाकर रहेंगे…. बेकार के टायरों को बीच में काट कर
उनमें रंग भर कर उसमें सुंदर सुंदर फूल के पौधे लगाकर… मुख्यमंत्री और
प्रधानमंत्री के भारत को सुंदर बनाने के सपने में एक छोटा सा योगदान दिया
है…

error: Content is protected !!