जेसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में भरष्टाचार का बोलबाला

सारी निविदाएं बैंक कार्मिक की फर्म को*
जेसलमेर सरहदी जिले की जेसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में अद्धिकारियो की मिलीभगत से करोड़ो रूपये के फर्जी टेंडर बोगस संस्थाओं को दे रखे है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से अनवरत चल रहा है।।ये बोगस फर्में और संस्थाएं बैंक के कार्मिकों की है।।
सूत्रानुसार पिछले कई सालों से जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में सामग्री आपूर्ति,वाहन आपूर्ति ,मानव संसाधन आपूर्ति ,सहित चाय नाश्ते से खाने तक,की निविदाएं गुपचुप तरीके से बैंक अद्धिकारियो की मिली भगत से होती रही है।।कोटेशन पद्धति से ये निविदाएं नियमो को ताक में रख कर की जाती रही है।।निविदाओं का प्रकाशन न तो एस पी पी पी पोर्टल पर किया गया न ही स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए।।बैंक के एक कार्मिक ने बोगस संस्था और फर्म बना रखी है।इनके माध्यम से बैंक में आपूर्ति का कार्य भी किया जाता है।।सूत्रों की माने तो बैंक की आमूलचूल व्यवस्थाएं इन्ही बैंक कार्मिकों के पास है साथ ही इनको बैंक अद्धिकारियो के रहमोकरम से सहकारी समितियां भी दे रखी है ।छानबीन में सामने आया कि बैंक में इन फर्मो के माध्यम से लाखो रुपयों का फर्जी भुगतान उठाया जाता है ।।जो उच्च अद्धिकारियो तक पहुंचता है।।सूत्रों ने बताया कि मामले की पूरी निष्पक्ष प्रशासनिक जांच की जाए तो बड़ा मामला सामने आ सकता है। बैंक द्वारा आखरी बार निविदाएं कब जारी की थी यह कोई बताने को तैयार नही।।वित् विभाग के नियमानुसार निविदाएं सरकारी पोर्टल एस पी पी पी पर चढ़ाना जरुरी हैं साथ ही संविदा पर कार्मिक उपलब्ध कराने वाली संस्था फार्म के पास ई पी एफ ,ई एस आई ,जी एस टी शॉप एक्ट के तहत पंजीयन आवश्यक हैं जबकि बैंक में जिन फर्मो द्वारा कार्य किया जा रहा हे उनमे इन नियमो की पालना नहीं ी जा रही ,
बैंक के मुख्य प्रबंधक सुजानाराम ने बताया की उक्त निविदाओं की उन्हें पूरी जानकारी नहीं हे,इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करता हूँ ,बैंक कार्मिको का सीधा हस्तक्षेप नहीं हे ,कोई अनियमितताएं हुई हे तो जाँच की जयेगी ,

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!