बाउण्ड्रीवाल पर चढ़ा अजगर, क्षेत्रीय लोगो में मचा हड़कम्प: मीडिया ने लिया संज्ञान

आज दिनांक: 04 जनवरी 2020 लखनऊः जवाहर नवोदय विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल पर अजगर के चढ़े जाने पर क्षेत्रीय लोगो में मचा हडकम्प ! आपको बतादें कि यह घटना स्थल पिपरसण्ड रोड, सरोजनी नगर, लखनऊ (उत्तर प्रदेष) में जे.एन.वी. विद्यालय बना है । जोंकि यहाॅ पर वन विभाग का बड़ा क्षेत्र है ।
मीडिया ने जूं निदेषक ( उत्तर-प्रदेष ) से फोन पर सम्पर्क कर मामले मे संज्ञान लेने को कहाॅ। जूं निदेषक ने मामले को समझा उन्होने कहाॅ मैं इसकी सूचना जल्द से जल्द एक्पर्ट अधिकारी आदित्य तिवारी को मौके पर भेज रहा हूॅ। तिवारी ने मीडिया को बताया कि हमे सूचना मिली कि जवाहर नवोदय विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल पर जहाॅ काॅचो के छोटे-छोटे टुकडों के बीचे में अजगर फंसा हुआ है। जिसे नीचे सुरक्षित उतारना है । एक्पर्ट अधिकारी आदित्य तिवारी ने बड़ी मषक्कत के बाद अजगर को बाउण्ड्रीवाल पर से बिना घायल हुये सुरक्षित पकड़ा व नीचे उतारकर उसकी जान बचाई और एक बड़े थैला में भरकर अपने साथ ले गये।
मीडिया को एक्पर्ट अधिकारी आदित्य तिवारी ने कहाॅ अगर किसी भी व्यक्ति कि नजर अजगर के चढ़े रहने पर न पड़ती तो यह शायद काॅचो के बीच मे फंसकर घायल व दमतोड़ सकता था। हमने लगभग एक हजार से अधिक साॅपों को पकडा है । हमें साॅपो से डर नही लगता है। मैं साॅपो को अपना दोस्त मानता हूॅ जीव-जन्तुओं को भी जीने का अधिकार है । अगर आप साॅप को तंग व छेड़छाड नही करते तो आपको वह कभी नुकसान नही पहॅुचाते। मैंने देखा अक्सर लोग साप को मारदेते है। जीव-जन्तुओं के लिये जंगल स्वंय प्रकृतिक ने बनाया है। मुझे बचपन से जीव-जन्तुओं को छूने व पकड़ने का बड़ा शौक रहा है। गाॅव के लोगो ने मीडिया और आदित्य तिवारी को धन्यवाद दिया ।

SANTOSH SINGH
LUCKNOW
MOB: 9519209830

error: Content is protected !!