दहतोरा में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर

आगरा। दिनांक 12 जनवरी दिन रविवार को स्वर्गीय गिर्राज सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम दहतोरा में प्रथम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में शहर के जाने- माने चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श लिया और अपनी जांच कराईं। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारम्भ महेश प्रधान ने स्वर्गीय गिर्राज सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. मुकेश अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार गुप्ता, आंत व् पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा, मष्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव बंसल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हैप्पी वर्मा और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. के. शर्मा आदि ने अपनी सेवायें दीं और लोगों को उचित परामर्श दिया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में ३५० से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें महिलाओं और बच्चों की तादात अधिक रही।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर के आयोजक डॉ. राजेंद्र राजपूत ने बताया कि शिविर में जांच कराने पहुंचे अधिकांश मरीज डायबिटीज, कमर दर्द, हृदय रोग, बीपी, घुटनों में दर्द, नेत्र रोग आदि से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में निशुल्क रक्त का परीक्षण किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक डॉ. राजेंद्र राजपूत, डॉ. ऊदल सिंह, विष्णु लोधी, शेर सिंह, हेमंत राजपूत, तेजेन्द्र सिंह लोधी और घूरपुरा समाज सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!