भारतीय मानवा अधिकार से सम्मानित हुए स्वामी देवेन्द्र भाईजी

भारतीय मानवाधिकार परिषद को संबोधित किया स्वामी देवेंद्र भाईजी ने
मुम्बई । भाईचारा के प्रवर्तक भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी ने मुम्बई में भारतीय मानवाधिकार परिषद के 7वाँ स्थापना दिवस सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानवाधिकार परिषद एक ऐसी संस्था जो भारत के २८ राज्यों में कार्य कर रही है, जिनके हजारों कार्यकर्ता है जो केवल मानव हितों के अधिकारों के लिए कार्यरत है। भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हाजी शेख जी ने भाईचारा के प्रवर्तक भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी को भारतीय मानवाधिकार सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो समाज आपस में बंटा रहेगा, वह कभी तरक्की नहीं कर सकेगा। वर्तमान में लाेग एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। संगठन को मजबूती देने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करना अति आवश्यक है। समाज की एकता के लिए आगे आकर हम सभी को एक संघटन की तरह साथ आकर भाईचारे के लिए कार्य करने होंगे।

error: Content is protected !!