सिमली में माँ चौथ भवानी का तीन दिवसीय मेला शुरू

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 13 जनवरी । क्षैत्र के सीमली गांव में मां चौथ भवानी का तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया । राकेश शर्मा मुंडली ने बताया कि इस मेले में लाखो लोगों ने किये मैय्या के दरबार मे पहुँचकर दर्शन किये । श्रद्धालुओं ने दूर दूर से आकर मैय्या के दरबार में जातरू लिया तथा माता रानी का आशीर्वाद लिया ।
जगह जगह मैय्या के भक्तो ने पैदल यात्रियों के लिए भंडारे लगाकर प्रसाद का वितरण किया । वही भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । रायथल की युवा टीम व टैगौर सीनियर सेकंडरी स्कूल की ओर से मूंण्डली चौराहा, रायथल चौराहा, साथ ही मूंण्डली भैरूजी में भी युवा टीम ने भंडारे लगाए । भन्डांरो मे चाय, पानी, गाजर के हलवे की व्यवस्था की गयी थी ।
सीमली गांव बांरा व सीसवाली रोड़ पर स्थित है । लिंक रोड से चौथ भवानी का मन्दिर एक किलोमीटर दूरी पर आता है । मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है ।

error: Content is protected !!