25 वी यूरो-एशिया इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में जीत कर आये अजमेर के बच्चे

ईन सभी विजेता बच्चो का रेल्वे स्टेशन पर पहुँचने पर वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता प्रताप यादव , कैलाश झालीवाल , रियाज अहमद मंसुरी , सबा खान , हुमायूँ खान , राजस्थान के सचिव सुनील जेदिया व बच्चों का हार माला पहनाकर स्वागत किया
राजस्थान डब्लू.एफ.एस. के. ओ. कराटे के राज्य सचिव शिहान सुनील जेडीया ने बताया कि अजमेर जिले पी.डी. एम. कराटे क्लब से 32 खिलाड़ी काता-कुमिते इवेंट में भाग लिया जिनके साथ कोच सेंसेई प्रियंका , सेंसेई रजत जेडीया, सेंसेई राज के नेतृत्व तथा अर्जुन रावत, कनिष्क सिसोदिया, कुनाल यादव, राहुल पूरी, वंशिका टेंगोरिया, राजवीर रावत, अंकित चौधरी, हेमंत जांगिड़ थे
आज मंगलवार 4 फ़रवरी 2020 शाम को 4 बजे रेलवे स्टेशन के नय वाले गेट के पास विजेता रहे बच्चों का सवागत समारोह रखा गया है
गरीब नवाज़ वेल्फेयर सोसायटी के तत्वावधान में द्वारा सवागत किया गया था जिसमे
विभिन्न सामाजिक संगठनो के तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश झालीवाल जी , दलित मुस्लिम एकता मंच के संरक्षण प्रताब यादव जी , प्रिंस सोसायटी से सबा खान , राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अध्य्क्ष रियाज़ अहमद मंसुरी , मुस्लिम महा सभा के गुफरान सिद्दीकी व शाहनवाज बैंग
कोगेसी नेता हुमायूँ खान , कल्लू क़ुरैशी , सयद मुजम्मिल अली , सरदार भजन सिंह , इमरान खान ,सहित कई लोग मौजूद थे
विजेता टीम ने 11 गोल्ड , 16 सिल्वर , 17 कास्य पदक हासिल किये
बाईट सुनील जेडीया
बाईट प्रताब यादव
बाईट सबा खान

error: Content is protected !!