परीक्षा के पूर्व हमें पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा- कर्मयोगी

टीकमगढ़। 8 फरवरी 2020 – शासकीय हाई स्कूल खिरिया नाका विद्यालय में। विद्यार्थियों को। बोर्ड की परीक्षा को लेकर के विद्यार्थियों में परीक्षा का भय समाप्त करने तथा परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने को लेकर के एक विचार गोष्ठी का आयोजन शिक्षा और परीक्षा के साथ-साथ बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान के सफल बनाने के लिए आयोजन बुंदेलखंड के समाजसेवी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री विविधिता में एकता एबं आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपस्तिथि में आयोजित की गई।। बेटी पूजन और सम्मान के साथ आयोजन शुरू हुआ। विभिन्न नैतिक शिक्षा की कहानियो के माध्यम से सामाजिक समरसता के उदाहरण देकर बच्चो को जीवन में उत्तम शिक्षा ज्ञान और संस्कार बनने की प्रेरणा दी गई। अपने-अपने विचार रखे गए बेटी पूजन के बाद शनिवार को होने वाली बाल सभा एवं विचार गोष्ठी के बारे में विस्तार से समझाया गया।
पलेरा नगर में संचालित श्रीराम कोचिंग क्लासेज के संचालक श्री हृदेश विश्वकर्मा ने तहसीलदार श्री अनिल गुप्ता नगर निरीक्षक श्री हिमांशु चौबे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपस्तिथि में प्रतिभावान विद्यार्थीओ को पुरूस्कार वितरण किया। मंचासीन अतिथिओ ने छात्र छात्रों को शिक्षा और संस्कारो पर विस्तार से समझाया। संचालक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोरी [लिधौरा ]। जनपद शिक्षा केंद्र, पाली विकासखंड पलेरा में। प्रधानाचार्य श्री दयाराम। साहू। की उपस्थिति में। गोष्ठी के मुख्य वक्ता समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपस्तिथि में बच्चों को वार्षिक परीक्षा के बारे में नियमित रूप से अध्ययन करने मानसिक स्वास्थ्य निरोगी काया के साथ उत्तम विचार गृह करने चरित्र निर्माण करते हुए सामाजिक और सामाजिक समस्या के काम करने पर बल दिया गया . शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला के प्रधानाध्यापक श्री साकेत पाठक की उपस्थिति में। इस विद्यालय में भी। गोष्ठी में बार्षिक परीक्षा की तैयारी के साथ -साथ भारतीय संस्कृति संस्कार नैतिक शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले देश के महापुरुषों के जीवन को पढ़ने पर बल दिया गया.
अंत में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपस्तिथि में सभी बच्चो को शिक्षा संस्कारो नशा , यातायात नियमो के साथ सामाजिक कार्यो को जीवन में करने के लिए संकल्प शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!