लाईकी के क्रिएटर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन में 50,000 मास्क दान किए

नई दिल्ली, 10 फरवरी, 2020। लाईकी क्रिएटर, लोकेश कुमार ने चीन में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने में मदद करने के लिए 50,000 डिस्पोज़ेबल मेडिकल ग्रेड मास्क का योगदान दिया है। लोकेश ने यह दान उस समय किया जब हैल्थकेयर सुविधाओं पर चीन का ध्यान मजबूत हुआ है और वहां पर मेडिकल सेवाओं एवं प्रोटेक्शन मास्क की भारी मांग को पूरा किया जाना बाकी है। लोकेश कोई पहली बार मदद के लिए आगे नहीं बढ़े हैं; वो लाईकी पर अपनी उदारता के कामों के लिए मशहूर हैं। ज्ञात हो कि लाईकी सिंगापुर स्थित बीगो टेक्नॉलॉजी की ओर से अग्रणी ग्लोबल शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है।

व्यवसाय से इंजीनियर, लोकेश एक उद्यमी हैं और अपने भाई के साथ एक फार्मास्युटिकल कंपनी चलाते हैं। चीन को मदद प्रदान करने का विचार लोकेश को चीनी समुदाय के साथ अपने गहरे जुड़ाव के चलते आया। इससे पहले लोकेश चीन की एक फर्म में काम कर चुके हैं, जहां पर भारत तथा चीन देश के कर्मचारी बड़ी संख्या में काम करते थे। वहां काम करते हुए लोकेश ने चीन के अनेक मित्र बनाए, जो आज भी उनके संपर्क में हैं। कोरोना वायरस के फैलने से दुखी तथा अपने दोस्तों एवं उनके परिवारों को इस महामारी से भयभीत देखकर लोकेश को मास्क दान करने की प्रेरणा मिली।

लोकेश कुमार ने कहा, ‘‘दवाईयां वितरित करना मेरा काम है, इसलिए मैं मेडिकल इमरजेंसी के दौरान दवाईयों एवं उपकरण का महत्व समझता हूँ। 50,000 मेडिकल ग्रेड मास्क का दान देकर मैं चीन के ग्रामीण इलाकों के लोगों तक मदद पहुंचाना चाहता हूँ। मानवीयता के नाते यह हम सबका कर्तव्य है कि हम दूसरे लोगों की मदद करें, खासकर उस समय जब वो मुश्किल में हों। इस उम्मीद के साथ मैं अन्य लोगों को प्रेरणा देने के लिए लाईकी वीडियो बना रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि चीन को इस मुश्किल समय पर मदद देने के लिए और भी लोग मेरा सहयोग करेंगे।’’

लाईकी विविध भारतीय भाषाओं, जैसे हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगू, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी में उपलब्ध है। 2019 में लाईकी ने अपने अभियान ‘No matter where I am, #IAMINDIAN’ के दौरान ‘भारत में झंडा फहराते हुए लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाईन वीडियो एलबम’ बनाने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड जीता था। भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस कैम्पेन में 1 लाख से ज्यादा भारतीयों ने हिस्सा लिया। 2019 के लिए ऐप ट्रेंड्स पर ऐप एनी की ईयर-एंड रिपोर्ट में लाईकी ब्रेक आउट श्रेणी में नं. 1 के रूप में उभरा है और यह 2019 में सातवां सर्वाधिक डाउनलोड किया गया ऐप भी है।

error: Content is protected !!