कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेगें – राहुल साहू

पुलिस का सम्मान करने से आत्म विश्वास जागता है – करोसिया

नौगांव जिला छतरपुर – भारत देश में तीसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान नोगाव साहू समाज की युवा टीम लगातार नौगाव नगर और आसपास के क्षेत्र में अपना सामाजिक कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए मानव सेवा के साथ इस संकट की घडी में जरूरत मंद लोगों के बीच पहुँच कर उनके जो सेवा वन पड़ी वह की जा रही है। गरीबो की मदद और जरूरत मंद लोगो को राहत भोजन सामग्री देकर लोकडौन के प्रथम चरण ,दूसरे चरण और तीसरे चरण में भी गरीब असहाय लोगो तो राशन भोजन वितरण कर रहा है l इस अवसर पर समाजसेवी राहुल साहू ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी जो देश में फैली है उसकी लड़ाई हम एक व्यक्ति अकेले नहीं लड़ सकते हैं हर व्यक्ति को जागरूक सतर्क सावधान होने की आवश्यकता है इस अवसर पर अलीपुरा थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री रमेश कुमार करोसिया ने कहा कि समाजसेवियों द्वारा जो सम्मान पुलिस बल का किया गया है उससे हमें आत्मविश्वास जागृत होता है और पुलिस को काम करने में मनोबल बढ़ता है l

समाज सेवा के क्षेत्र में नौगांव नगर में युवा साहू समाज जो काम कर रहा है जिसमे साहू समाज के अध्यक्ष राहुल साहू,मनोज बैजू साहू,अभिषेक साहू,राजेश साहू,शंकर साहू,दीप साहू बराबर काम कर रहे है ा आज नौगाव से 15 किलो मीटर दूर ग्राम आलीपुरा तालाब के पास धवर्रा ललितपुर के लगभग 8 परिवारों के 25 से अधिक बच्चो को उन्हें मिठाई समोसे , विस्किट्स केले भोजन सामग्री देकर उन्हें उनके घर जाने के लिए विदाई दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की अहम् भूमिका के बीच दानवीरो ने अपनी सेवाएं दी। आलीपुरा पुलिस थाना ,और ग्राम पंचयात समाजसेवी पत्रकारों का संतोष गंगेले कर्मयोगी ने गुलाब के फूलो और माला पहनकर सम्मानित किया जिसकी सभी ने सराहना की।

error: Content is protected !!