टेक महिंद्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग बेस्ड प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए ‘फिट फॉर फ्यूचर‘ वर्कफोर्स बनाया

न्यू दिल्ली, अगस्त 18, 2020- टेक महिंद्रा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग बेस्ड प्लेटफॉर्म का लाभ उठा ‘फिट फॉर फ्यूचर‘ वर्कफोर्स बना रही है।
न्यू एज डिलिवरी (एनएडी) द्वारा संचालित, UaaS का उद्देश्य 5जी, क्लाउड, बिग डेटा, रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन जैसी उभरती टेक्नोलॉजी से कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाना है। यह लर्निंग प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कर्मचारियों में सेल्फ सर्विस मोड में इंटरएक्टिव, ऑन-डिमांड और हाइपर-पर्सनलाइज्ड अपस्किलिंग में मदद करेगा । UaaS कर्मचरियों को क्लाउड-आधारित प्रेक्टिस प्लेटफार्मों और डिप्लॉयमेंट एवेन्यू के साथ-साथ 30 से भी ज्यादा भागीदारों से विश्वस्तरीय मैटेरियल और आकलन तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म कोविड महामारी के समय व्यवसाय के परिदृश्य को दो गुना सीखने में मदद कर रहा है।
टेक महिंद्रा के चीफ पीपुल ऑफिसर और मार्केटिंग हेड हर्षवर्धन सोइन का कहना है कि एक वैश्विक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर के रूप में, हम बदलते व्यापार और बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मानव अनुभवों और प्रतिभा विकास को बढ़ाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाना जारी रखेंगे। अपस्किलिंग एक प्लेटफॉर्म के रूप हमारे सहयोगियों को उनकी प्राथमिकता के साथ अपने कैरियर की आकांक्षाओं की पहचान कर उन्हें सशक्त बना रहा है, साथ ही भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। इसके साथ ही नए जोश और आत्मविश्वास के साथ भविष्य में कम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
UaaS एक स्किल नॉलेज यूनिट (एसकेयू दृविभिन्न रोल में कटौती का एक सेट), इसका उद्देश्य कर्मचारियों के लिए मल्टिपल तकनीक के साथ-साथ कार्यात्मक (डोमेन), व्यवहार और प्रोफेशनल स्किल, उद्यमी और समाधान-उन्मुख मानसिकता उपलब्ध कराना है।

वैशाली पाठक, हेड – टेक्निकल लर्निंग सर्विसेस एंड ग्लोबल हेड ऑफ डायवर्सिटी एंड इंक्लूजन ने कहा, “UaaS (एक सेवा के रूप में अपस्किलिंग) टेक महिंद्रा की यात्रा के साथ हमारे कर्मचारियों को अपस्किल और अपनी वृद्धि और कारोबार की प्रासंगिकता के लिए सक्षम बना रही है। यह प्लेटफॉर्म हमें अपने कर्मचारियों को नया सिखाने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को वर्तमान परियोजनाओं के बेहतर कार्य प्रदान करने में मदद कर रहा है। हम प्लेटफॉर्म को शिक्षा तक विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कॉलेज के छात्रों को ग्रेजुएट होने तक हम उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेंगे।’’

error: Content is protected !!