आई मेकअप के लिए टॉप 6 ट्रेंड्स

अब जबकि मास्‍क न्‍यू नॉर्मल का एक हिस्‍सा बन गया है, ऐसे में हम बात करने के लिए अपनी आंखों का उपयोग कर रहे हैं। ब्राइट आईलाइनर से लेकर कट-क्रीज आईशैडो और फ्ल‍टरिंग लैशेस तक, सोशल मीडिया पर आई मेकअप ट्यूरोरियल्‍स की बाढ़ सी आ गई है। सोबिया मोघुल, कंटेंट लीड, अमेजन ब्‍यूटी, ने टॉप 6 आई मेक-अप ट्रेंड्स को साझा किया है, जो आपकी आंखों को बात करने के लिए तैयार करेंगे।
वाटरकलर आई: 2020 के लिए सुंदर आई मेक-अप का ट्रेंड है, वाटरकलर आई सॉफ्ट, जीवंत और सपनों से भरी होती हैं। आप या तो कई कलर्स का उपयोग कर सकते हैं या केवल सिंगल टोन के साथ रह सकते हैं। कोशिश करने के लिए सबसे बेहतर स्‍टाइल ब्राइट सनसेट, पैस्‍टल गेलैटो, रेनबो ब्‍लशर हैं।
रिफ्लेक्टिव लिड्स : हल्‍का सा शिमर चमक को बढ़ाता है। शिमर शैडो को लगाने से पहले हमेशा प्राइमर की एक लेयर को लगाना न भूलें। यह पिगमेंट को बरकरार रखने में मदद करेगा।
मिसमैच्‍ड शैडोज: यह समय मेक-अप नियमों को अनदेखा करने और नए मिसमैच्‍ड आईशैडो टेक्‍नीक के साथ चलने का है। मूनलाइट और सनसेट से लेकर फूशिया और पर्पल एवं टर्किश तक, अब आप एक स्‍टेटमेंट बनाने के लिए अपने पसंदीदा दोनों कलर्स का उपयोग कर सकते हैं।
लेजिट लॉन्‍गलैशेस: लंबे और अच्‍छी लैशेस बनाने के लिए, आपको एक वॉल्‍यूमिनाइजिंग मस्‍कारा की आवश्‍यकता होती है। संतुलित टेक्‍स्‍चर की सही मात्रा आपकी लैशेस को अधिक आकर्षक और मोहक बनाती है।
फ्लोटिंग आईलाइनर: 60 के दशक का यह क्‍लासिक आईलाइनर ट्रेंड एक बार फि‍र चलन में है। यह असाधारण स्‍टाइल विचित्र और शानदार है एवं यह मेक-अप कलाकारों की पसंदीदा स्‍टाइल भी है। आप या तो आइकॉनिक ब्‍लैक लाइनर चुन सकते हैं या कलरफुल आईलाइनर्स के साथ क्रिएटिव बन सकते हैं।
स्ट्रक्‍चर्ड ब्रोज : यह समय ऑन-प्‍वॉइंट स्‍ट्रक्‍चर्ड आर्क द्वारा अपनी आंखों से खेलने का है। यह मेकअप ट्रेंड बिना अधिक मेहनत किए एक खूबसूरत लुक प्राप्‍त करने का तेज और आसान तरीका हैं।

error: Content is protected !!