टेक्‍नो ने पेश किया स्पार्क 6 एयर का नया वैरिएंट

नई दिल्ली, 21 सितंबर 2020: ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्‍नो ने स्पार्क 6 एयर के नए दमदार वैरिएंट को आज लॉन्च किया। टेक्‍नो की स्पार्क सीरीज के फोन का काफी तेजी से विकास हुआ है। टेक्‍नो की “इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटिजी” के तहत तैयार इस फोन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इससे 10 हजार रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनियों के बीच ब्रैंड अपनी स्थिति मजबूत करने में सक्षम हुआ है। और स्पार्क 6 एयर न्यू (3 जीबी + 64 जीबी) वैरिएंट के साथ टेक्‍नो ने अपना सबसे बेहतरीन काम करना जारी रखा है।
स्पार्क 6 एयर (3 जीबी + 64 जीबी) में कैटिगरी को पारिभाषित करने वाले शानदार फीचर्स का जबर्दस्त संगम है। इसमें विशाल 6000 एमएमच बैटरी के साथ 30 दिन का स्टैंड बाय टाइम दिया गया है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले, 13 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा और 64 जीबी की सबसे बड़ी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड में 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका दाम आकर्षक रूप से 8699 रुपये रखा गया है। इतने सारे फीचर्स 9 हजार रुपये से कम सेगमेंट की कीमत के स्मार्ट फोन में पहली बार दिए गए हैं, जो इसे शानदार ऑफर बनाते हैं।
टेक्‍नो स्पार्क 6 एयर 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। पहले वैरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज 7,999 रुपये की कीमत में मिल रही है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आप 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। 3 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वाले स्‍मार्टफोन की कीमत 8699 रुपये है। नया 64 जीबी वैरिएंट का स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 25 सितंबर 2020 से आप खरीद सकते हैं। स्पार्क 6 एयर (3+64) तीन रंगों, कॉमेट ब्लैक, ओशन ब्लू और क्लाउड वाइट रंगों में उपलब्ध है।
टेक्‍नो के सभी स्मार्टफोन वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

error: Content is protected !!