डायरेक्टर हेमंत मधुकर ने बताया कि निशब्दम में आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को किस चीज ने बनाया और भी बेहतरीन

प्रशंसक और दर्शक एक लंबे अरसे बाद आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी को पर्दे पर एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों इससे पहले साल 2006 के तमिल टाइटल रेंडू में एकसाथ नजर आये थे। उन्‍हें अब 14 साल बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के बहुप्रतीक्षित तेलुगू-तमिल थ्रिलर निशब्दम में एक ऑनस्क्रीन कपल के रूप में देखा जाएगा। एक बेबाक बातचीत में डायरेक्टर हेमंत मधुकर ने बताया कि इस फिल्म में अनुष्का और माधवन का एक साथ आना दर्शकों के लिये बोनस जैसा होगा, जब वे इस आगामी थ्रिलर को देखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआत में, मुझे पता नहीं था कि वे दोनों पहले ही एक फिल्म कर चुके हैं और एक-दूसरे को 14 साल से जानते हैं। लेकिन जब मैंने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाने को लेकर अनुष्का का रोमांच और एक संगीतकार की भूमिका को लेकर माधवन की उत्सुकता देखी, तब मुझे बहुत संतोष हुआ। एक हैण्डसम है और दूसरी क्यूट है, दोनों ही बहुआयामी एक्टर्स हैं, जिससे पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री और भी बेहतरीन हो गई है। आमतौर पर जब हम ऐसे एक्टर्स के साथ काम करते हैं, जिन्होंने पहले एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया होता है, तब उन्हें डायरेक्ट करना चुनौती बन जाता है। हालांकि, अनुष्का और माधवन के साथ सब कुछ स्वभाविक रहा और उनकी केमिस्ट्री मेरी अपेक्षा से ज्यादा बेहतरीन रही।’’
प्रमुख किरदारों की कास्टिंग के बारे में और बताते हुए हेमंत ने कहा कि प्रोड्यूसर कोणा वेंकट ने इस फिल्म में साक्षी के किरदार के लिये अनुष्का को अपनी हालिया हवाई यात्रा के दौरान फाइनलाइज किया। उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआत में, साक्षी के किरदार के लिये मेरे दिमाग में कोई और था। हालांकि, कोणा वेंकट अपनी हवाई यात्रा के दौरान अनुष्का से मिले और उन्हें लगा कि इस किरदार के लिये अनुष्का से बेहतर और कोई नहीं हो सकता। हमें इस बात की खुशी है कि हम अनुष्का और माधवन को दोबारा एक साथ ले आ रहे हैं और हमने इस रोमांचक मास्‍टरपीस को तैयार किया है।”
‘निशब्दम’ एक टैलेंटेड आर्टिस्ट साक्षी की कहानी है, जो बहरी और गूंगी है। वह एक भूतिया मानी जाने वाली हवेली में एक दु:खद दुर्घटना को देख लेती है और आपराधिक जांच के दायरे में आ जाती है। पुलिस के लोग इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं और संदेह के घेरे में है- एक भूत और एक गुमशुदा बच्ची। निशब्दम एक अत्यंत रोमांचक थ्रिलर है, जो अंत तक दर्शकों को अटकलें लगाने पर मजबूर कर देगी
हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित ‘निशब्दम’ का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। इसमें अनुष्का शेट्टी, आर. माधवन और अंजली जैसे उम्दा अदाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म से अमेरिकन एक्टर माइकल मैडसेन भारतीय फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही शालिनी पांडे, सुब्बाराजू और श्रीनिवास अवासाराला भी इसमें अन्‍य प्रमुख किरदार निभाते नजर आयेंगे
भारत और 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स तेलुगू थ्रिलर निशब्दम (तमिल और मलयालम में इसका टाइटल है साइलेंस) को 2 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

error: Content is protected !!