लखदाता पंचपीर साहेब जी का मेला, 10 हजार श्रद्धालु लगांएगे भण्डारे का भोग

हिमाचल प्रदेष, स्थान राम नगर पोस्ट आफिस कान्गू तहसील नदौल जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेष, सन्तपीर साहेब के आयोजन के लिये छुट्टी पर आये मेले के आयोजक बी.एस.एफ आफिसर व महन्त परविन्दर कुमार ने मीडिया को बताया हम देष की सुरक्षा के लिये बार्डर पर भी रहते है और सन्तों की सेवा के लिये आश्रमों में भी ।
मेले के आयोजक महन्त परविन्दर कुमार जी श्रद्धालुओं को दर्षन कराने के लिये जिम्मेदारी संभाले हुये है, सन्त पीरसाहेब के प्रसिद्ध उत्सव के अवसर पर लोग देष भर से दर्षन करने के लिये श्रद्धालुगण आते हैं जो लगभग 150 वर्षो से ऐतिहासिक भव्यता से मनाते आ रहे हैं। श्रद्धालु पीरसाहेब के आश्रम में मत्था टेकते व मन्नत मांगते है।
अयोजक के सदस्य व रक्तदानी विनय कौषल ने कहॉ मेले में आये हुये लोग भण्डारे का भिन्न-भिन्न प्रकार के मीठे चावल,मक्के की देषी घी की रोटी का चूरमा का भोग लगाते व प्रसाद अपने साथ घर ले जाते हैं।
अयोजक सदस्य ने कहा (पुलिस) थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कौषल सन्तपीर साहेब का जन्म स्थान नक्कोद्दर जलान्धर पंजाब में हुआ था। दो दिवसीय तक चलने वाले मेले में लोग अपनी दुकाने लगाते ,जलेबियां बेचते, बच्चों के लिये झूले व भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकाने लगी रहती है।
इस अवसर पर आर्मी रि. श्रीदीनानाथ जी, रविन्दर कौषल एवं दर्जनों मेलाधिकारी कार्यकर्तागण उपास्थित रहें।

error: Content is protected !!