कोरोना योद्धा बुजुर्ग सम्पतियो बेटिओ का पूजन सम्मान समारोह का आयोजन

टेहरका [निवाड़ी ] गत दिवस भारतीय सस्कृति ो संस्कारो की रक्षा और समाज को जाग्रत करने के उद्देश्य को लेकर बीते रविवार को टेहरका क़स्बा के में बाजार में स्थित श्री रामलीला मैदान प्रांगण में बुन्देलखण्ड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड के द्वारा देश की एकता अखंडता और सामाजिक समरसता को लेका इतिहासिक जन जागरण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व महामारी कोविद 19 में अपनी सेवाओं को देने बाले कोरोना योद्धा बुजुर्ग सम्पतियो बेटिओ का पूजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने शक्ति की आराधना मां शारदे माँ के छायाचित्र एवं कन्या पूजन और उनके मंगल आरती उतार कर किया तदोपरांत श्री कर्मयोगी और अतिथियों द्वारा कोरोना योद्धा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनोज आर्य थाना प्रभारी गौरव राजोरिया सरपंच श्रीमती गीता गयादीन अहिरवार को पुष्प गुच्छ और शील्ड देकर सम्मानित किया। एक दर्जन से अधिक माता पिता तुल्य बुजुर्ग दंपतियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी के के चौरसिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति संस्कृति का मूल आधार है संस्कृति और सभ्यता विज्ञान पर आधारित है कवि नागेंद्र कुमार चतुर्वेदी बेधङक ने खुले दिल से इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सामाजिक व्यवस्था का संचालन सरकारी कानून से नहीं बल्कि ऐसे धर्म के नाम से जाना जाता था
ग्यादीन अहिरवार प्रतिनिधि सरपंच जिला महामंत्री भाजपा ने कहा कि संस्कृति से भारत के ऐसे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी जो देश और समाज के लिए कार्य कर करे है जिससे अतीत का निर्माण हुआ है ऐसी सोच के चिंतन से ही भारत और विश्व गुरु बनाया है।
कार्यक्र्म के आयोजक समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि यदि सभी माता पिता अपनी बेटा और बेटी में अच्छे संस्कार और संस्कार सकारात्मक भावना का विकास करें तो परिवार में शांति सद्भाव एकता संयुक्त परिवारों के साथ खुशनुमा होगा घर में सुख शांति का माहौल होगा बहू बेटी में अंतर ना समझने की सलाह दी गई कार्यक्रम का संचालन दिनेश नाथ पत्रकार और आभार प्रदेश राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले ने किया इस कार्यक्रम के दौरान जयराम वह कंचे जी दांगी हाजी शेख रही हाजी शेख नत्थू एंटीना पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल प्रजापति के पीरियड लालचंद जैन महेश चंद वर्मा बालकिशन श्रीवास रणधीर सिंह दांगी कमलेश पाल जिला अध्यक्ष पाल समाज रामदेव बाबा संतोष अहिरवार प्रकाश अहिरवार ज्ञान सिंह यादव रायपुरा बाबूलाल अहिरवार जितेंद्र साहू राम स्वरूप अहिरवार भजनलाल जमीला बेगम सोना देवी रामप्यारी जुलेखा बेगम इंदु जैन जो बेगम रफत अली सुनील जैन फारूक अली रितिक रोशन सहित अन्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर संदेश भी दिया गया उपस्थित सभी समुदाय को आरोग्य रहने के लिए श्री राम कुमार तिवारी मऊ सानिया द्वारा लिखित पुस्तक का भी वितरण किया गया जिसमें 140 बीमारियों से छुटकारा पाने के बनाने के उपचार बताए गए

error: Content is protected !!