स्‍कैम 1992 की सफलता के बाद, अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट और सोनीलिव ने स्‍कैम फ्रैंचाइज के दूसरे सीजन- द तेलगी स्‍टोरी की घोषणा की

मुंबई, 4 मार्च, 2021: अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट आदित्‍य बिरला ग्रुप का एक उपक्रम है और इसका नेतृत्‍व मीडिया दिग्‍गज श्री समीर नायर करते हैं । यह दर्शकों के लिये अनूठा और दमदार प्रीमियम कंटेन्‍ट लाने के लिये जाना जाता है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से समान सराहना मिली है। इसने भारतीय स्‍ट्रीमिंग स्‍पेस में पिछले साल कई शोज लॉन्‍च किये थे, उनमें से स्‍कैम 1992: द हर्षद मेहता स्‍टोरी अभी सोनीलिव पर स्‍ट्रीम हो रहा है। इस शो को इतना प्‍यार और प्रशंसा मिली है, जितनी अभी तक किसी दूसरे शो को नहीं मिली। इस शो ने लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया और वे अटकलें लगाते रहे कि अगले सीजन में क्‍या होगा। उन अटकलों पर अब विराम लग गया है, क्‍योंकि अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर दी है कि इस लोकप्रिय फ्रैंचाइज का दूसरा सीजन अब्‍दुल करीम तेलगी के साल 2003 के स्‍टाम्‍प पेपर घोटोले की कहानी बताएगा। इस शो का टाइटल है ‘स्‍कैम 2003: द क्‍यूरियस केस ऑफ अब्‍दुल करीम तेलगी’, जिसे पत्रकार/न्‍यूज रिपोर्टर संजय सिंह की लिखी हिन्‍दी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से रूपातंरित किया जाएगा। संजय सिंह को उस समय घोटाले की स्‍टोरी सबके सामने लाने का श्रेय जाता है।

यह सीरीज पहेलीनुमा होने का वादा करती है, क्‍योंकि इसमें अब्‍दुल करीम तेलगी की जिन्‍दगी को दिखाया जाएगा, जिसका जन्‍म कर्नाटक के खानापुर में हुआ था और फिर भारत के सबसे ज्‍यादा चतुराई से किये गये घोटालों में से एक का मास्‍टरमाइंड बनने की उसकी यात्रा दिखाई जाएगी। इस घोटाले की छांव कई राज्‍यों पर पड़ी थी और पूरा देश हिल गया था। एक आकलन के मुताबिक कथित रूप से यह घोटाला 20,000 करोड़ रुपये का था।

अप्‍लॉज़ ने लेखक संजय सिंह के साथ कहानी लिखने और डेवलप करने के लिये मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बड़ा योगदान देने वाले टैलेंटेड किरन यद्न्‍योपवित/यज्ञोपवित को लिया है। इस सीरीज का निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता करेंगे, जिन्‍होंने स्‍कैम 1992 की भारी सफलता के बाद इस फ्रैंचाइज के साथ अपना काम जारी रखा है।

इस बारे में अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, ‘’स्‍कैम 1992 ने ‘स्‍कैम’ फ्रैंचाइज के लिये एक सॉलिड ग्राउंड बनाने में मदद की है, जिसके साथ हमारा लक्ष्‍य उन विभिन्‍न घोटालों की कहानियां बयां करने का है, जो हमारे देश में हुए हैं, उनके पीछे जो लोग थे, उन्‍हें ऐसी प्रेरणा कैसे मिली और उनके हथकंडे क्‍या थे। स्‍कैम 1992 की सफलता ने हमारे इस विश्‍वास की पुष्टि की है कि दर्शक ऐसी कहानियों में रूचि रखते हैं। हम अगले सीजन के तौर पर ‘’द तेलगी स्‍टोरी’’ की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हैं। इस कहानी में हमें बड़ी क्षमता दिखती है और इस फ्रैंचाइज को आगे बढ़ाने के लिये हम एक बार फिर स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट, सोनीलिव और हंसल मेहता के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं।‘’

दानिश खान, ईवीपी एवं बिजनेस हेड- सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, सोनी लिव और स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट, सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया ने कहा, ‘’हम स्‍कैम के दूसरे सीजन के लिये समीर नायर और अप्‍लॉज़ में उनकी बेहतरीन टीम के साथ भागीदारी कर प्रसन्‍न हैं। हम सोनीलिव के प्रीमियम सब्‍सक्राइबर्स के लिये सचमुच का एक दमदार शो लाने के लिये हंसल मेहता के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं।‘’

हंसल मेहता ने कहा, ‘’मैं स्‍कैम 1992 की भारी सफलता के बाद एक और दिलचस्‍प कहानी के साथ लौटकर खुश हूं। इस फ्रैंचाइज का नया सीजन एक अन्‍य रोचक कहानी पर केन्द्रित होगा, जिसने कुछ साल पहले पूरे देश को हिला दिया था- और वह है स्‍टाम्‍प पेपर घोटाला। मुझे अप्‍लॉज़ की टीम, सोनीलिव और स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट के साथ फिर से मिलकर काम करने का इंतजार है, वे ऐसे पार्टनर्स हैं, जो मेरी सोच से मेल खाते हैं और रचनात्‍मक विचारों को प्रोत्‍साहित करते हैं।‘’

‘स्‍कैम 2003: द क्‍यूरियस केस ऑफ अब्‍दुल करीम तेलगी’ का निर्माण अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट के साथ मिलकर किया जा रहा है। यह दिलचस्‍प सीरीज इसी साल शूट फ्लोर पर होगी और इसे एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सोनीलिव पर स्‍ट्रीम किया जाएगा।

error: Content is protected !!