26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अल्प विराम कार्यक्रम

भोपाल।भोपाल के प्रशिक्षण शिविर समन्वयक श्री मुकेश करुआ,एवं उनकी टीम के आनंद शिविर समवन्यक श्री सुधीर आचार्य, श्री रमेश व्यास, श्रीमती दीप्ति उपाध्याय एवं श्रीमती सीमा मिश्रा के सानिध्य में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अल्प विराम कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ।26अप्रैल को इस कार्यकम का शुभारंभ आनंद संस्थान के कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल जी के उद्बोबोधन से हुआ।उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हैप्पीनेस कार्यकम में भारत का 139 वां नम्बर है।खुश रहेंगे तो जीवन मे भी खुशहाली रहेगी पैसों से नहीं मिलती एवं उन्होंने कहा आनंद विभाग का उद्देश्य लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त करके आनंद की अनुभूति मिले ऐसा हमारा प्रयास रहता है। जिसका काफी लोगों को फायदा मिला है।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 48आनंदकों ने उपस्थित दर्ज की।विदिशा के सर्वोदय आनंद क्लब के सदस्य डॉ वीर बहादुर सिंह यादव,सजल जैन,गौरव जैन एवं राजीव भार्गव उपस्थित थे।

राजीव भार्गव

error: Content is protected !!