पवन सिंह ने बना दिया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वे बने पहले भोजपुरी सिंगर

भोजपुरी गायकी के सिरमौर पवन सिंह ने दुनियाभर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की होगी। पवन सिंह ने यह रिकॉर्ड अपनी गायकी के बदौलत बनाया है। यही वजह है कि उनके गाने न सिर्फ भोजपुरी और इंडिया में बल्कि वर्ल्‍ड वाइड उनके गाने की रैकिंग पहली और दूसरी है। यानी दुनिया भर में टॉप वीडियो और टॉप म्‍यूजिक वीडियो में उनका गाना पुदीना ए हसीना नंबर 1 पर है, तो गाना बारिश बन जाना नंबर 2 पर है। उनका गाना पी ली पुदीना भी रिकॉर्ड व्‍यूज दर्ज कर लिया है।

यूं तो इन दिनों रिलीज होने वाले पवन सिंह के हर गाने रिकॉर्ड बना रहे हैं, लेकिन दुनिया भर में छा जाने वाला उनका यह रिकॉर्ड अपने आप में खास है, जिसके आस – पास भी भोजपुरी के कोई सिंगर नहीं पहुंच सके हैं। वे ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भोजपुरी के पहले सिंगर हैं। इसी वजह से लोग पवन सिंह को रिकॉर्ड मशीन कहने लगे हैं और लोग कहें भी क्‍यों नहीं, जब उनका हर रिलीज होने वाला गाना पलभर में लाख – लाख व्‍यूज का आंकड़ा पार कर ले रहा है और कुछ घंटों में मिलियन क्‍लब में शामिल हो जा रहा है।

पवन सिंह की डिमांड इन दिनों हर जगह है। पवन सिंह के पीआरओ रंजन सिन्‍हा (RANJAN SINHA) ने बताया कि पवन के अभी कई बेहतरीन गाने आने वाले हैं। भोजपुरी के अलावा वे मीत ब्रदर्श के साथ बॉलीवुड गाने में नजर आयेंगे। अभी हाल ही में वे पायल देव के साथ बारिश बन जाना में नजर आ चुके हैं, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग गाना है। इसके अलावा वे टिप्‍स म्‍यूजिक से भी कांट्रेक्‍ट कर चुके हैं, जिसका इंतजार उनके चाहने वाले तमाम फैंस कर रहे हैं।

error: Content is protected !!