किफायती दामों पर 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैनोरेमिक सनरूफ की पेशकश
मुंबई, अगस्त, 2021: भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्राण्ड्स में से एक, टाटा मोटर्स ने आज अपनी फ्लैगशिप एसयूवीज हैरियर और सफारी के XTA + वैरिएंट्स लॉन्च किये हैं। इन नये वैरिएंट्स में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और एक पैनोरेमिक सनरूफ होगी। हैरियर XTA+ का मूल्य 19.14 लाख रूपये, हैरियर XTA+ #Dark का मूल्य 19.34 रूपये और सफारी XTA+ का मूल्य 20.08 लाख रूपये होगा। हैरियर और सफारी मिलकर बाजार में 41.2% हिस्सेदारी (वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही तक) के साथ हाई एसयूवी सेगमेंट पर छाई हुई हैं। XTA+ वैरिएंट्स पूरी पेशकश को ज्यादा गतिशीलता देकर तेजी से बढ़ रहे इस सेगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगे।
इन नये वैरिएंट्स की पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, श्री विवेक श्रीवत्स, हेड- मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स, ने कहा, ‘’हैरियर और सफारी को मिले रिस्पॉन्स से हम बहुत खुश हैं। ग्राहकों के प्यार ने हमें हाई एसयूवी सेगमेंट में मजबूत स्थिति दी है। हमारे लिए ग्राहकों की जरूरत सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। नये उत्पादों तथा फीचर्स के साथ अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करते रहने की हमारी न्यू फो फॉरएवर फिलोसॉफी के अनुसार, हम नये वैरिएंट्स हैरियर XTA+ और सफारी XTA+ पेश करके खुश हैं। इन XTA+ वैरिएंट्स में सबसे ज्यादा मांग वाले फीचर्स में से दो, यानि 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक पैनोरेमिक सनरूफ हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आसान ड्राइविंग का अनुभव देगा और पैनोरेमिक सनरूफ ग्लोबल क्लोज, एंटी पिंच और रेन सेंसिंग क्लोजर जैसी विशेषताओं के साथ आती है।‘’
क्रायोटेक 2.0 डीजल इंजिन से पावर्ड नये XTA+ वैरिएंट्स में कई अन्य फीचर्स भी हैं, जैसे प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ड्यूअल फंक्शन एलईडी डीआरएलएस, आर17 एलॉय व्हील्स, 8 स्पीकर्स (4 स्पीकर्स + 4 ट्विटर्स) वाला फ्लोटिंग आइलैण्ड 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट, पूरी तरह ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटो हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स, आदि। इसके अलावा, सफारी आईआरए कनेक्टेड कार फीचर्स, मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की पेशकश करती है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, दोनों उत्पादों का नया XTA+ वैरियेन्ट ड्यूअल फ्रंट एयरबैग्स, एक एडवांस्ड ईएसपी, फॉग लैम्प्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा की पेशकश स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप में करता है।
लैण्ड रोवर के प्रसिद्ध डी8 प्लेटफॉर्म से निकले अत्यंत भरोसेमंद ओमेगार्क आर्किटेक्चर पर बनी, हैरियर और सफारी आकर्षक डिजाइन और परफॉर्मेंस का परफेक्ट संयोजन है। यह आज के एसयूवी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती हैं, जिन्हें आधुनिक और बहुआयामी जीवनशैली के लिये भव्य और आरामदेय इंटीरियर्स, बेजोड़ वर्सेटिलिटी, कहीं भी जाने का अनुभव, उच्च-स्तरीय सुरक्षा और सबसे नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी चाहिये।