सुश्री हर्षा बंगारी ने संभाला इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक का कार्यभार

08 सितंबर, 2021 : सुश्री हर्षा बंगारी ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) की प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह बैंक की उप प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थीं।
सुश्री बंगारी अनुभवी फायनैंस प्रोफेशनल हैं और उन्हें वित्तीय क्षेत्र में 26 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्हें बैंक की सभी प्रक्रियाओं और व्यवसाय नीतियों की विशद जानकारी है। उन्हें ट्रेजरी और विदेशी मुद्रा संसाधनों से लेकर जोखिम प्रबंधन, ग्राहक सेवा, देयता प्रबंधन जैसे बैंक के समस्त क्रियाकलापों का अनुभव है। अंतरराष्ट्रीय डेट कैपिटल मार्केट तथा अंतरराष्ट्रीय परियोजना वित्त उनकी रुचि के क्षेत्रों में शामिल हैं।
सुश्री बंगारी ने 1995 में इंडिया एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। सालभर पहले उप प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभालने से पहले सुश्री बंगारी बैंक की मुख्य महाप्रबंधक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।
सुश्री बंगारी कॉमर्स ग्रैजुएट एवं चार्टर्ड अकाउंटैंट हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
श्री उदय शिंदे, महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार, केंद्र एक भवन, 21वीं मंज़िल, विश्व व्यापार केंद्र कॉम्प्लेक्स, कफ़ परेड, मुंबई 400 005, फोन: +91 022-2217 2810; ई-मेल: [email protected]

error: Content is protected !!