वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजन

भारतीय संस्कृति और संस्कारो की रक्षा सुरक्षा देश के युवाओं के हाथ में है। कर्मयोगी
महाराजा छत्रसाल उच्चतर माध्यमिक विद्द्यालय लुगासी जिला छतरपुर शिक्षण संस्था में वरिष्ठ नागरिक दिवस और देश के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविद जी के जन्मदिवस पर जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ग्राम के बयोबृद्ध समाजसेवी 103 बर्षीय श्री मोतीलाल गुप्ता की सहमति से पूर्व शाला में पदस्थ श्री रामदयाल रैकवार की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य वक्त समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव रहें। गोष्ठी का संचालन शिक्षक श्री रामनारायण तिवारी ने किया। स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य श्री जी डी निरंजन द्वारा दिया गया. .
सर्व प्रथम बेटिओ क पूजन उनका सम्मान किया। बुन्देलखण्ड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने विद्यार्थीओ को विभिन्न बिषय के साथ शिक्षा विद्द्या और संस्कारो को बचाने का संकल्प दिलाया.
शासकीय माध्यमिक शाला मनकारी स्कूल में वरिष्ठ नागरिक श्री सूरे मातें पटेल की अध्यक्षता में इसी प्रकार का आयोजन किया गया। बच्चों को समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने पुरुस्कार वितरण किया। संस्था में पुरुष और महिलाओ को सम्मानित किया गया। श्रीमती सुधा चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!