जहां एक ओर दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप का शिकार हुई मेडिकल छात्रा हफ्ते भर से सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है और उसका परिवार बेबस लाचार होकर अपनी बेटी की इस हालत को देख रहा है। निजी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पीड़िता के पिता ने उनकी बेटी की इस हालत के जिम्मेदार लोगों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने यहां तक कहा कि मौत की सजा तो कम है उन्हें तड़पा तड़पा कर मार डालना चाहिए। इतने दिनों से अपने दर्द को छुपाकर रखा था। आज जाकर उनके दर्द की इंतहा हो गई और जबान पर दिल की बात आ गई। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी उन्हें चैन नहीं मिलेगा। इस बीच, एक योद्धा की तरह जिंदगी के लिए लड़ रही पीड़िता की हालत फिर नाजुक बनी हुई है। उसे फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। दूसरी ओर पूरा देश न्याय की गुहार लगा रहा है। दिल्ली समेत पूरे देश में विरोध की आग जल रही है। लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।