शहीद सारज सिंह पंचतत्‍व में विलीन

शाहजहांपुर। कश्मीर के पुंछ इलाके के स्वर्णकोट में सोमवार को आतंकियों के हमले में शहीद हुए सैनिक सारज सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गुरुवार को बंडा के अख्तियारपुर धौकल गांव में कर दिया गया। पिता वि‍चित्र सिंह ने बेटे सारज सिंह के शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर वित्तमंत्री मा. सुरेश कुमार खन्ना जी, जनपद शाहजहांपुर के पूर्व सांसद व एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी ने सारज सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान लगातार लोग सारज सिंह अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगते रहे। वित्तमंत्री मा. सुरेश कुमार खन्ना जी, दर्जा राज्यमंत्री मा. मिथिलेश कुमार जी, पुवायां विधायक चेतराम , निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा जी समेत तमाम लोगों ने वीर जवान सारज सिंह को अंतिम विदाई दी। इसके बाद सबने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से मा. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहीद के परिजनों को पचास लाख का चेक भी सौंपा। इस दौरान सेना के जवानों ने सारज सिंह को सैनिक सम्मान दिया। बाद में शव को अंतेष्टि स्थल पर ले जाया गया, जहां पिता वि‍चित्र सिंह ने बेटे सारज सिंह के शव को मुखाग्नि दी।

error: Content is protected !!