सी एल जी सदस्य आमजन को गाइड लाइन की पालना हेतु प्रेरित करे–घनश्याम शर्मा

केकडी 14 अक्टूबर(पवन राठी)
त्यौहारो के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरूवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक केकडी थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में दशहरा, बारावफात सहित आगामी अन्य त्यौहारो पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक आने वाले त्यौहारो के अवसर पर कोविड गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से चर्चा की तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने को लेकर सभी सीएलजी सदस्यों से मदद की अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा नई गाईडलाईन जारी की गयी इसी अनुरूप सभी त्यौहारो का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है, इसके लिए सभी को सीएलजी सदस्यो का सहयोग प्रदान करते हुए कोरोना गाईडलाईन की पालना करनी है तथा अन्य लोगों को भी गाईडलाईन पालना करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर सीएलजी सदस्यों ने शहर में यातायात व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को भी पुलिस अधिकारियों के सामने रखा तथा समस्या जल्द निस्तारण की मांग की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया नवसृजित सदर थाने की घोषणा से केकडी क्षेत्र में अपराध में माकूल तरीके से लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नया सदर थाना जल्द ही मूर्त रूप लेने जा रहा है तथा इसी सप्ताह के भीतर नया सदर प्रारम्भ हो जायेगा। बैठक में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सहित सीएलजी सदस्य मोहम्मद सईद नकवी, नोरतमल तेली, गोपीचन्द चौधरी, मोहम्मद इब्राहिम, इकरामुद्दीन गौरी, अब्दुल सलाम गोरी, राजेश मेघवंशी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!