अभिनेता राजेश सिंह ने भानपुर पंचायत के विजयी उम्मीदवारों को दिया बधाई

Report: Sanjana Singh
बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है। यह चुनाव कुल 11 चरणों में संपन्न होना था जिसमे 9 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब मात्र अंतिम 2 चरण का चुनाव शेष रह गया है। ज्ञात हो कि अभिनेता राजेश सिंह रोहतास जिले के भानपुर पंचायत से हैं जहाँ नौवें चरण में होने वाला चुनाव समाप्त हो चुका है और उसके परिणाम भी आ चुके हैं । उनके पंचायत में वैसे तो कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे परन्तु मुखिया पद से शिव जी शाह, बी.डी.सी. से पुनिता कुमारी तथा सरपंच पद से सत्येंद्र नारायण सिंह विजयी हुए हैं। राजेश सिंह इन दिनो मुंबई में टीवी सीरियल की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके कारण वह चुनाव में गांव नहीं जा सके। उन्होंने जनता द्वारा चुने गए सभी प्रत्याशियों को बधाई दिया है।

राजेश सिंह ने सिने ग्लोबल से कहा कि अभी कई सीरियल की शूटिंग चल रही है जिसमे भाग्य लक्ष्मी, ये है चाहते & बड़े अच्छे लगते हैं शामिल है। इसके साथ ही क्राइम पैट्रॉल की भी शूटिंग चल रही है। शेड्यूल इतना व्यस्त है कि इस बार चुनाव में गांव नहीं जा सका, मुझे इसका बहुत अफ़सोस है। मुखिया में शिव जी शाह, बी.डी.सी. में पुनिता कुमारी तथा सरपंच में सत्येंद्र नारायण सिंह ने जीत दर्ज़ किया है। मैं उन सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके जीत के लिए बधाई देता हुँ। साथ ही मतदान में भाग लेने के लिए भानपुर पंचायत के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हुँ। विलेन बाबा के नाम से प्रचलित राजेश, भाग्य लक्ष्मी, स्टोरी 9 मन्थ्स की, विघ्नहर्ता गणेश, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, ये हैं मोहब्बतें, विद्या, कुमकुम भाग्य आदि कई प्रसिद्ध धारावाहिक में काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक वेबसीरिज़ में भी काम किया है।

error: Content is protected !!