विधवा महिलाओ को सम्बल प्रदान करना प्राथमिकता-श्रीमती डिम्पल गदिया

श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने दिया बालिका के विवाह में सहयोग
——————————————————–
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अजमेर शहर के स्लम एरिया श्रृंगार चवरी क्षेत्र में रहने वाली विधवा महिला जोकि अपनी बिटिया की शादी करने में असहजता महसूस कर रही थी को महिला महासमिति राजस्थान अँचल की महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती डिम्पल गदिया के मुख्य आथित्य में सहयोग किया गया
इस अवसर पर श्रीमती डिम्पल गदिया ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसी विधवा महिलाएं जो अपना व अपने परिवार का जीवनयापन संघर्ष से करती हैं व उनकी लाडली बेटियों की शादी में अपने अरमान पूरे नही कर पाती हैं समिति द्वारा सहयोग मांगने पर उन्हें आर्थिक सहयोग स्वरूप सम्बल प्रदान करती हैं व अजमेर समिति द्वारा अबतक 78 माताओ की बिटिया के विवाह में सहयोग किया जा चुका हैं
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि पाँच पुत्रियों की माँ श्रीमती मंजू के पति का दुर्घटना में असामयिक स्वर्गवास हो गया जिसे उसके बुजुर्ग पिता श्री राधाकिशन जी अपने घर बालिकाओ सहित लेकर आये माता घर घर जाकर मेहनत मजदूरी करके अपनी पुत्रियों की पढ़ाई लिखाई आदि कराकर अपने पैरों पर खड़ा कर रही हैं ऐसे में उनकी इस पुत्री का विवाह इस माह में होने जा रहा हैं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समिति से सम्पर्क कर सहायता की अपील की जिसे आज बालिका के विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सामग्री समिति की सरावगी मोहल्ला इकाई की सदस्याओं,श्री प्रदीप जैन की मातुश्री नोरतबाई सिंगी,श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल,अतुल मधु पाटनी, श्रीमति शारदा पाटनी किरण गोधा के सहयोग से प्रदान की गई
सरावगी मोहल्ला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर बालिका को बेस,पंद्रह साड़ियां, सलवार सूट,चांदी की पायल,बिछिया,सोने का लौंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रसोई में आने वाले सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,
सजावट का सामान,कुकर ओवन मिक्सी,प्रेस,छत का पंखा, जूसर,चार कुसिया,ब्लेंकिट, बेडशीट, जर्सी,स्वेटर्स, परिवारजनों के कपड़े आदि भेंट किये गए
अंत मे मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्थान अंचल की मंत्री श्रीमती डिम्पल जैन गदिया, युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना बाकलीवाल, सरावगी मोहल्ला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मंजू गंगवाल,मंत्री श्रीमती हीना काला, श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,श्रीमती सरला झांझरी,श्रीमती नीलम दोषी,लहर गदिया,नीरू गदिया आदि मौजूद रही
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!