टेक महिन्द्रा की तीसरी तिमाही की आय 18.7 प्रतिशत बढ़ी

पुणे, फरवरी, 2022- डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रिइंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञ कंपनी टेक महिन्द्रा ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए गैर अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, बीती तिमाही में सतत मूल्य सृजन के साथ हमारे लोग सबसे पहले का दृष्टिकोण नयी परिस्थितियों में संभावनाओं और क्षमताओं को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित करता है। हमने हमारी उपस्थिति को निरंतर मजबूत बनाए रखा, व्यापक स्तर पर लाभप्रद वृद्धि हासिल की और हमारे ग्राहकों के लिए मूल्य का सृजन किया जो भविष्य के लिए तैयारी प्रतिभा और हमारी विशेष डिजिटल क्षमताओं की बदौलत संभव हुआ।
टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी मिलिंद कुलकर्णी ने कहा, हमने निरंतर हमारे परिचालन में बदलाव किया और नयी क्षमताएं हासिल की जिससे हम हमारा लाभ बनाए रखते हुए तेजी से आगे बढ़ सके। परिचालन क्षमताओं और भविष्य के लिए निवेश पर हमारे जोर से दीर्घकाल में जबरदस्त मूल्य सृजन को गति देने में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!