नयी दिल्ली, 2 मार्च, 2022- भारत में उच्च शिक्षा में परिवर्तन लाने और बहुमुखी प्रतिभा का नेतृत्व विकसित करने के लक्ष्य के साथ महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अपने दो वर्ष के एग्जीक्यूटिव एमबीए (ईएमबीए) प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम अनुभवी पेशेवरों और कारोबार के मालिकों के लिए डिजाइन किया गया है। अत्याधुनिक अनुसंधान, नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता के जरिये नए ज्ञान के सृजन पर केंद्रित बहुक्षेत्रीय विश्वविद्यालय महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने जर्मनी स्थित विश्वविख्यात फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट की साझीदारी में यह प्रोग्राम लांच किया है।
इस युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की पहली स्नातकोत्तर पेशकश के तौर पर यह प्रोग्राम ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है जिन्हें 5 से 15 वर्ष काम का अनुभव है और विभिन्न उद्योगों और कार्यकारी क्षेत्र में उन पर बड़ी प्रबंधकीय जिम्मेदारियां हैं। यह प्रोग्राम ऐसे ज्ञान एवं कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो इसके विद्यार्थियों को जनरल मैनेजमेंट के पदों पर पहुंचाने के लिए आवश्यक हैं। इस प्रोग्राम की डिजाइन विद्यार्थियों को काम करते हुए इस दो वर्ष के प्रोग्राम को पूरा करने की सहूलियत देती है।
इस पाठ्यक्रम के दायरे में निर्णय विज्ञान, फाइनेंस, मार्केटिंग, रणनीति, उद्यमशीलता एवं नवप्रवर्तन, संगठनात्मक व्यवहार और नेतृत्व एवं सामान्य प्रबंधन आएंगे और इसका लक्ष्य कारोबार के सभी प्रमुख क्षेत्रों में व्यवहारिक निर्णय करने का कौशल प्रदान करना है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के सामूहिक पेशेवर अनुभव पर ध्यान केंद्रित कर मिलकर सीखना सुगम बनाएंगे।
अपने विद्यार्थियों के अनुभव का स्तर ध्यान में रखते हुए इस प्रोग्राम को एग्जीक्यूटिव शिक्षा में गहरा अनुभव रखने वाले शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। आवेदकों को अनिवार्य रूप से जर्मनी स्थित फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में रहकर दो सप्ताह का अध्ययन करना होगा। इसमें साझीदार स्कूल की फैकल्टी द्वारा अध्यापन सत्र लिया जाना, उद्योग के दिग्गजों, अतिथि वक्ताओं के व्याख्यान और सांस्कृतिक अनुभव आदि शामिल होंगे।
इस प्रोग्राम की शुरूआत की घोषणा करते हुए महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर यजुलु मेडुरी ने कहा, सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान के शानदार मेल के साथ यह एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम व्यवहारिक विशेषज्ञों के लिए एक शानदार अवसर उपलब्ध कराने वाला एक बेंचमार्क होगा क्योंकि इससे उन्हें एक ऐसा कठिन एमबीए प्रोग्राम पूरा करने में मदद करेगा जिससे उन्हें मजबूत प्रबंधकीय आधार रखने में सहायता मिलेगी और उन्हें वरिष्ठ प्रबंधकीय भूमिका निभाने में मदद मिलेगी।
प्रोफेसर और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉक्टर रामकृष्ण वेलमुरी ने कहा, मै इस शानदार यात्रा में साथी बनने जा रहे सभी अनुभवी पेशेवरों और कारोबारी के मालिकों को इस प्रोग्राम की पेशकश करते हुए उत्साहित हूं। यह प्रोग्राम उन्हें अपनी नौकरी या कारोबार छोड़े बगैर कठिन प्रबंधन शिक्षा हासिल करने में समर्थ बनाएगा जिससे उन्हें अवसर लागत के लिहाज से भारी बचत होगी।
फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में कार्यक्रम निदेशक (ईएमबीए) डॉक्टर बारबरा ड्रेक्सलर ने कहा, महिन्द्रा युनिवर्सिटी हमारे स्कूल में इंडो-जर्मन सेंटर की संस्थापक सदस्य है। हम इस एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के साथ उनके साथ साझीदारी कर बहुत खुश हैं जिससे पेशेवरों को वैश्विक मुद्दों और दोनों देशों की सांस्कृतिक संवेदनशीलताओं से रूबरू होने में मदद मिलेगी। विश्व के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में से एक में स्थित फ्रैंकफर्ट स्कूल में अनिवार्य रूप से दो सप्ताह के रिहाइशी अध्ययन से विद्यार्थी उद्योग विशेषज्ञों, अतिथि वक्ताओं और सांस्कृतिक अनुभवों से लाभान्वित होकर अपने अनुभवों को समृद्ध कर सकेंगे।
प्रोफेसर एवं प्रोग्राम प्रमुख संजय सिंह ने कहा, यद्यपि भारत में पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम की कोई कमी नहीं है, यहां ऐसे प्रोग्राम की कमी है जो अपनी पेशेवर यात्रा शुरू कर चुके ऐसे अनुभवी पेशेवरों की जरूरतें पूरी कर सकें जिनके लिये एमबीए की शिक्षा की आवश्यक नहीं है। हालांकि, अहम पदों पर कारोबार की संपूर्ण समझ की जरूरत होती है। इसलिए, हमने इस कमी को पूरा करने का निर्णय किया है। इस स्कूल के पास वरिष्ठ कार्यकारियों के लिए सफलतापूर्वक प्रोग्राम चलाने का गहरा अनुभव है और यह अपने विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा।
आवेदकों के लिए जरूरी है कि उन्होंने किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हासिल की हो और उन्हें कम से कम पांच साल का पूर्णकालिक काम का अनुभव हो। आवेदन अब स्वीकार किए जा रहे हैं और आवेदन पत्रयुनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mahindrauniversity.edu.in/emba से प्राप्त किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए फीस 24,00,000 रूपये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है और कक्षाएं 3 सितंबर, 2022 से शुरू होगी ।
इस युनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ मैनेजमेंट वित्त, अर्थशास्त्र और बिजनेस में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरल प्रोग्राम की पेशकश करता है। इस स्कूल ने अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम्स के लिए कोरनेल युनिवर्सिटी और ग्रैजुएट प्रोग्राम्स के लिए फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के साथ अकादमिक गठबंधन कर रखा है।
यह युनिवर्सिटी सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों, केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के निवासियों एवं महिलाओं के लिये शुल्क के 25 प्रतिशत मूल्य के बराबर छात्रवृत्तियों की भी पेशकश कर रही है।