आईओसीएल पाइप लाइन में रिसाव को नियंत्रित करने के लिए किया गया मॉकड्रिल

लखनऊ सरोजनी नगर ।सरोजनी नगर की ग्राम पंचायत गढ़ी चुनौती स्थित दरिया पुर के चांदे राजा तालाब प्रांगण मे मंगलवार को आईओसीएल पाइप लाइन के लखनऊ प्रभाग द्वारा पाइप लाइन में होने वाले रिसाव को नियंत्रित करने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया ।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के बरौनी से कानपुर की पाइप लाइन के लखनऊ कार्यालय द्वारा पाइप लाइन के चैनेज साठ किलोमीटर की दूरी पर आपात काल के आपदा प्रबंधन के तहत ऑफ साइट पर मॉकड्रिल किया गया ।इस दौरान तेल रिसाव की सूचना मिलने पर कार्यालय से खोजी दस्ता दल मौके पर भेजा गया ।खोजी दस्ता दल ने तेल रिसाव की पुष्टि की ।तत्पश्चात अनुरक्षण दल एवम सहायक दल घटना स्थल पर पहुंचे और तेल रिसाव को नियंत्रित कर लीक क्लैंप लगाया । वही तेल से आग लगने के बाद आई ओ सी आपदा प्रबंधन के कर्मियो एवम अग्नि शमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।इस दौरान बी के पी एल लखनऊ के उप महाप्रबंधक रोहित बघेल ने कहा कि मॉकड्रिल हमारी मुस्तैदी है जो तैयारी को दर्शाता है ।जिससे हम मेन लाइन के आपदा को सही समय पर शकुशल नियंत्रित कर सकते हैं । मॉक ड्रिल के साथ ही ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।जिसके तहत यह बताया गया कि यदि कोई आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ।जब भी कहीं भी किसी को तेल रिसाव की सूचना मिलती हैं तो अविलंब बी के पी एल के तो फ्री नंबर 18003456105 पर एवम स्थानीय थाने पर मामले की सूचना दे ताकि किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सके ।मॉकड्रिल का संचालन प्रचालन प्रबंधक अविनाश गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की ओर सुधांशु मिश्रा ,विजय कुमार सिंह ,पंचानंद चौधरी ,प्रमोद कुमार एवम आलोक शुक्ला उपस्थित थे ।इस मौके पर दमकल विभाग के के पी सिंह अपने दल बाल के साथ , पुलिस विभाग से जितेंद्र दुबे एवम मुचुवल एंड पार्ट नर की ओर से अमित कुमार वर्मा , आईओ सी एल बॉटलिंग प्लांट से समीर गुप्ता एवम एच पी सी एल विभाग के अलावा तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!