नई दिल्ली, 30 मार्च 2022 : हर दिन लोग यह जानकारी लेने के लिए ट्विटर पर आते हैं कि इस समय देश में क्या घटनाएं घट रही हैं और उनकी दिलचस्पी के क्षेत्र में क्या नया हो रहा है। इस सर्विस पर लोग अपनी दिलचस्पी और जुनून के जिन अलग-अलग क्षेत्रों को फॉलो करते हैं, उसमें क्रिकेट भी एक है। दरअसल, भारत में ट्विटर पर 75 प्रतिशत लोगों की पहचान क्रिकेट फैंस के रूप में की गई है, जबकि इनमें से 58 फीसदी लोग क्रिकेट खेलते हैं। जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच ट्विटर पर 4.4 मिलियन भारतीयों ने क्रिकेट के बारे में 96.2 मिलियन ट्वीट्स साझा किए हैं।
इस सीजन में ट्विटर ने अपने फैंस को अपनी पसंदीदा दूसरी स्क्रीन से चिपके रहने का मकसद दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत से इस सर्विस के तहत एक्सप्लोर पेज पर क्रिकेट टैब को टेस्ट किया जाएगा। यह भारत में उन कुछ लोगों के लिए प्रयोग होगा जो एंड्रॉयड पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। यह टैब एक इकलौता डेस्टिनेशन होगा, जो खोज के माध्यम की तरह काम करेगा। यहां आकर लोग यह खोज सकेंगे कि क्रिकेट में आजकल क्या नया हो रहा है। इसी के साथ उन्हें यहां क्रिकेट के बारे में प्रासंगिक, एक्सक्लूसिव और ट्विटर पर पहली बार नवीनतम जानकारी मिलेगी।
ट्विटर इंडिया के लिए प्रॉडक्ट के निदेशक शिरीष अंधारे ने प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा, “ट्विटर भारत में लाखों लोगों के लिए मेगाफोन बन गया है, जो भारत में होने वाली नई-नई गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए ट्विटर पर आते हैं। हम इस सर्विस पर लगातार होने वाली बातचीत से सीखते हैं। वह हमें अपने यूजर्स के लिए इस सर्विस पर नया-नया कंटेंट पेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। चूंकि भारत में क्रिकेट के फैंस का बड़ा वर्ग भारत में अपनी टीम के होम स्टेडियम से कहीं ज्यादा दूर-दूर तक फैला है और हर फैन हर मैच को नहीं देख सकता और उसमें प्रत्यक्ष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकता। ट्विटर अविश्वसनीय रूप से इसका महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है किस तरह क्रिकेट के अलग-अलग मैचों से जुड़े रोमांचक पलों की कहानी न केवल भारतीय क्रिकेट फैंस के पास, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट के दीवानों तक पहुंचे। नए क्रिकेट टैब के माध्यम से हम लोगों के लिए उनके पसंदीदा मैचों की प्रासंगिक जानकारी और दिलचस्प कंटेंट की खोज करना आसान बनाते हैं। इसके साथ ही हम फैंस के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं। इसके साथ ही वह अपने पसंदीदा मैच के लेटेस्ट स्कोर पर लगातार नजर रख सकते हैं। हम लोगों को स्पोर्ट्स का लाइव अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसे #OnlyOnTwitter कंटेंट के अलावा कहीं भी हासिल नहीं किया जा सकता।”
टैब तक पहुंच रखने वाले लोग तरह-तरह के फॉर्मेट में कंटेंट को देखने में सक्षम होंगे –
इवेंट्स पेज : फैंस क्रिकेट टैब के टॉप पर मौजूद इसके लिए बनाए विशेष पेज पर फील्ड से अपडेट हासिल कर सकेंगे और हाल ही में किए गए नवीतनम ट्वीट्स को फॉलो करने में सक्षम होंगे।
लाइव स्कोरकार्ड्स : ट्विटर पर अब मैच के स्कोर को फॉलो करना अब और आसान हो जाएगा। मैच का स्कोर क्रिकेट टैब पर तो दिखाई देगा ही, इसके साथ ही यह इवेंट्स पेज पर नजर आएगा।
इंटरएक्टिव टीम विजेट्स : यह टैब फैंस को कंटेंट विजेट्स, जैसे बेहतरीन खिलाड़ी और टीम रैकिंग तक भी पहुंच प्रदान करेगा। जैसे-जैसे फील्ड पर मैच ज्यादा दिलचस्प रूप लेगा। यह विजेट्स फैंस को पलक झपकते बताएंगे कि मैदान पर उनके पसंदीदा खिलाड़ियों की गतिविधि कैसी रही।
टॉप विडियो कंटेंट : फैस को अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए ट्विटर ब्रॉडकास्ट और क्रिएटर पार्टनर्स के साथ साझेदारी करेगा, जिससे यूजर्स को उनका पसंदीदा वीडियो कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जा सके। इसमें मैच के दिलचस्प पल, मुख्य अंश और फील्ड के बाहर होने वाला एक्शन शामिल होगा।
टॉपिक ट्वीट्स : ट्विटर टॉपिक्स विषय पर आधारित ट्वीटस के लिए मशीन लर्निंग का प्रयोग करते हैं। आईपीएल टॉपिक फैंस के लिए क्रिकेट टैब में मिलेगा, जिससे वह यहां पर होने वाली बातचीत पर ज्यादा बेहतर ढंग से निगाह रख सकेंगे।
ट्विटर लिस्ट्स : फैंस अपनी मनपसंद टीम और खिलाड़ियों को समर्पित ट्विटर लिस्ट को भी फॉलो कर सकेंगे। ये लिस्ट लोगों को कई अकाउंट्स को फॉलो करने की इजाजत देगी, जिसमें अलग टाइमलाइन पर किसी खास विषय पर ट्वीट किए जाते हैं
इसके अलावा फैंस मैच के महत्वपूर्ण पलों के संबंध में नोटिफिकेशन हासिल कर सकेंगे, जिससे उन्हें मैच के हरेक दिलचस्प और चर्चा योग्य पलों से जुड़ने में मदद मिलेगी, जिससे वह फील्ड पर होने वाले किसी भी महत्वपूर्ण एक्शन को मिस नहीं करेंगे
#CricketTwitter के अनुभव को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए मशहूर किक्रेट कॉमन्ट्रेटर हर्षा भोगले (@bhogleharsha) ट्विटर पर होने वाली जीओएटी डिबेट पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। वह फैंस के #GOATTweets पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे कि कौन सा क्रिकेटर अब तक का सबसे महान क्रिकेटर रहा है।
फैंस ट्वीट के माध्यम से अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में भी सक्षम होंगे। फैंस अपनी टीम की हौसला आफज़ाई करने के लिए अंग्रेजी और 7 भारतीय भाषाओँ में खास तरह की टीम इमोजी शेयर करेंगे, जिसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाएं शामिल हैं।