बैक टू रिएलिटी : स्‍नैप इंक. ने अपने वार्षिक पार्टनर समिट में नए ऑग्युमेंटेंड रिएलिटी टूल्स और कैमरा फीचर्स की घोषणा की

मुंबई : कैमरा कंपनी स्‍नैप इंक. ने आज अपने वार्षिक स्‍नैप पार्टनर समिट में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दिखाया कि ऑग्युमेंटेंड रिएलटी टूल्स, जो साझीदारों क साथ मिलकर मिलकर बनाए गए हैं, किस तरह हमारी जिंदगी में सहज रूप में शामिल हो सकते हैं। यह हमारे जीने के तरीके को सुधार कर सकते हैं। इससे नई चीज सीखने, बातचीत करने और यहां तक कि खरीदारी के तरीके को बदला जा सकता है।
कभी आप जिसकी कल्पना करते हैं कि आपके इर्द-गिर्द की दुनिया पूरी तरह कंप्यूटर पर सिमट जाएगी आज एक वास्तविकता बन चुका है। यह आज स्‍नैप कैमरे के माध्यम से उपलब्ध है।

नए फीचर्स के अलावा स्‍नैप ने यह घोषणा की कि अब स्‍नैपचैट की पहुंच हर महीने 600 मिलियन यूजर्स तक हो गई है। महीने भर में दुनिया भर में 332 मिलियन से ज्यादा यूजर्स काफी सक्रियता से स्‍नैपचैट इस्तेमाल करते हैं। स्‍नैप समुदाय को नए-नए उत्‍पाद और सेवाएं मुहैया कराने के लिए 5 लाख से ज्यादा (आधा मिलियन) भागीदारों, निर्माताओं और डिवलेपर्स के साथ काम करता है।

पिछले एक साल में स्‍नैप चैट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं ने अपने साझीदारों के ऐप्स से काफी कंटेंटस जैसे स्पॉटिफाई से गाने और ट्विटर से ट्वीटस को 6 बिलियन से ज्यादा बार स्‍नैपचैट पर शेयर किया है। दूसरे ऐप्स की तुलना में स्‍नैपचैट को उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा खुशी देने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर #1 की रैंकिंग की गई है।

कैमरा न्यूज
स्‍नैप टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर स्‍नैप एआर कम्युनिटी अपने कारोबार को सही मायनों में विकसित कर रही है। ये डिवेलपर्स दुनिया के लगभग हर देश का प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने 2.5 मिलियन लेंस बनाए हैं, जिसे 5 ट्रिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। एआर के क्षेत्र में किए जाने वाले आविष्कारों को और ज्यादा समर्थन देने के लिए स्‍नैप चैट ने कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिसमें लेंस क्लाउड शामिल है।

लेंस क्लाउड बैकेंड सर्विसेज का आसानी से उपलब्ध होने वाला संग्रह है, जिसे डिलेवपर्स एआर में विकसित कर सकते हैं। स्टोरेज सर्विस, लोकेशन सर्विस और मल्टी यूजर सर्विस से ज्यादा गतिशील, लाभदायक और आपस में सक्रियता से जुड़े एआर बनाए जा सकेंगे। इनके फीचर्स में शामिल है:

स्टोरेज सेवाएं : स्‍नैप क्लाउड में ज्यादा एसेट्स का संग्रह कर जटिल और आपस में सक्रियता से जुड़े लेंस बनाना संभव है। इन्हें जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है और स्टोरेज लगातार रहती है इसलिए स्‍नैपचैटर्स वहीं से अपना सेशन शुरू कर सकते हैं, जहां से आखिरी बार उन्होंने इसे छोड़ा था।

लोकेशन सेवाएं : लोकेशन सेवाएं डिवेलपर्स को दुनिया भर की प्रमुख जगहों पर अपने लेंस तैनात करने की इजाजत देती है या वह स्‍नैप सिटी के टेंपलेट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला शहर लंदन है जो लेंस स्टूडियो में उपलब्ध है। अगले साल दुनिया के कई अन्य शहर लेंस स्टूडियो में उपलब्ध होंगे।

मल्टी यूजर सेवाएं : इससे एक ही लेंस में मौजूद अलग-अलग यूजर्स से एआर साझा करना संभव है।

लेंस स्टूडियो जल्दी ही रे ट्रेसिंग का फीचर लॉन्च करेगा, जिससे एआर के तत्व जिंदगी के और करीब दिखेंगे। रे ट्रेसिंग किसी भी तरह की प्रॉडक्ट की आर इमेज को इस तरह चमकाकर उभार देती है कि लगता है कि हम उसे असल में देख रहे हैं। पहली बार इस तरह की क्षमता मोबाइल डिवाइसेज में विकसित की जा रही है।
कैमरा किट ने सैमसंग, डिज्‍नी और माइक्रोसॉफ्ट के क्लिपग्रिड जैसे ब्रैंड्स के साथ काफी रफ्तार पकड़ी है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए सीरीज के प्रमुख कैमरे में लेंस लगाने के लिए कैमरा किट का प्रयोग किया है। इसके बाद कंपनी के उपभोक्ता 1 बिलियन से ज्यादा बार लेंस के साथ खेले हैं। अब सैमसंग ने गैलेक्सी एफ और एम सीरीज के डिवाइसेज में स्‍नैप कैमरा लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

एआर शॉपिंग न्यूज
पिछले साल जनवरी से लेकर अब तक स्‍नैप चैट का प्रयोग करने वाले 250 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं ने पांच बिलियन से ज्यादा बार एआर शॉपिंग लेंस का प्रयोग किया है। उन्होंने अपनी खरीदारी के पलों को दूसरे यूजर्स से साझा करने के लिए स्‍नैपचैट को नंबर वन प्लेटफॉर्म करार दिया है।
स्‍नैपचैट के उपभोक्ता आजमाने के लिए एआर का प्रयोग करना पसंद करते हैं। स्‍नैपचैट से जुड़े लोगों ने 60 मिलियन बार जेनी ऑप्टिकल एआर लेंस का इस्तेमाल किया है। बिना लेंस की तुलना में सर्वश्रेष्ठ तकनीक के लेंस का प्रयोग करने से किसी विज्ञापन पर आने वाले खर्च का 42 फीसदी ज्यादा मुनाफा मिलता है। इस हफ्ते स्‍नैप इस तरह की कई ऐसी तकनीक लॉन्च करेगा, जिससे ब्रैंड एआर तकनीक से अपने उत्‍पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकते हैं।

स्‍नैप 3डी एसेट मैनजर का फीचर लॉन्च किया : यह फीचर कारोबारियों को आसानी और तेजी से अपने उत्‍पादों के कंप्यूटर जेनरेटेड चित्र बनाने की इजाजत देता है। ब्रैंड अब अपने कैटलॉग के किसी भी उत्‍पाद के लिए 3डी मॉडल चित्र आदर्श रूप में उभारने का अनुरोध कर सकते हैं। अब शॉपिंग लेंस केवल कुछ सेकेंड में बनाए जा सकते हैं और इनमें अतिरिक्त लागत भी नहीं आती। यह उत्‍पादों को आकर्षक आकार में बदलने की रफ्तार को बढ़ाएगा उपभोक्ताओं से उत्‍पाद वापस आने की संभावना को कम करेगा। इस फीचर की मदद से ब्रैंड अपने उत्‍पादों का आकर्षक ढंग से डिस्प्ले कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऑनलाइन बिकने वाले बहुत कम प्रॉडक्ट रिटर्न होंगे। इसका श्रेय स्‍नैप की साइज प्रिडिक्‍शन टेक्नोलॉजी को दिया जाना चाहिए।

यह हमारी एआर इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस एक नई तरह का शॉपिंग लेंस प्रदान कर कारोबारियों को नए तरह का शॉपिंग लेंस प्रदान करती है, जिसमें कपड़ों को बदले बिना ट्राई किया जाता है।
ड्रेस अप फीचर लॉन्च किया : यह स्नैप चैट का नया मुकाम है, जहां एआर फैशन के बेहतरीन कपड़ों और क्रिएटर्स, रिटेलर्स और फैशन ब्रैंड एक ही जगह मिल जाते हैं। लेंस एक्सप्लोरर में उपलब्ध है या एआर बार में स्नैप कैमरा से सिर्फ एक बटन की दूरी पर है। ड्रेस अप फीचर लोगों को दुनिया भर के लुक्स को ब्राउज करने, खोजने और साझा करने की इजाजत देता है। स्नैपचैट का प्रयोग करने वाले उपभोक्ता अपने पसंदीदा उत्‍पादों के सेक्शन पर वापस लौट सकते हैं क्योंकि स्नैपचैट ने प्रोफाइल सेटिंग्स में यूजर की शॉपिंग प्रेफरेंस को अपडेट की क्षमता दी है। यह फैशन संबंधी अनुभवों के लिहाज से स्नैपचैट पर पहला समर्पित सेक्शन होगा।

एआर शॉपिंग के लिए कैमरा किट पेश की : स्नैप अपने कारोबारी साझेदारों को अपनी ऐप्स पर एआर ट्राई ऑन राइट की सुविधा देने के लिए कैमरे का बेहतरीन प्रयोग करने का अवसर दे रहा है। एआर शॉपिंग के लिए कैमरा किट एआर एसडीके है, जो स्नैप के ट्राई ऑन लेंस को रिटेलर्स और ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स के विस्तृत पेजों तक लाती हैं, जिससे उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल खरीदारी का अनुभव और बढ़ जाता है। एआर शॉपिंग के लिए कैमरा किट एडॉयड और आईओएस पर काम करता है। जल्द ही ये वेबसाइट पर भी काम करने लगेगा।

लाइव नेशन के साथ साझेदारी
स्नैप ने लाइव नेशन के साथ कई साल की साझेदारी की घोषणा की, जिससे परफॉर्मेंस निश्चित रूप से स्टेज के बाहर भी सुधरेगी। इस साझेदारी ने कलाकारों और उनके फैंस के बीच एक गहरा रिश्‍ता जोड़ दिया है। यह सिर्फ स्नैपचैट पर उपलब्‍ध पारंपरिक रूप से निर्मित और आकर्षक एआर होगा।
शिकागो में लोलापालूजा और लंदन में वायरलेस फेस्टिवल से लेकर मियामी में रोलिंग लाउड और न्यूयार्क में गर्वनर्स बॉल तक फेस्टिवल को स्नैप एआर से बदला जाएगा। इसकी शुरुआत मई में इलेक्ट्रिक डेजी कार्निवाल में हुई थी।

डेवलपर न्यूज
गेमिंग के क्षेत्र में साझीदारों को स्नैपचैट के लिए हलके और सामाजिक गेम बनाने में सफलता मिली है। एक तिहाई से ज्यादा स्नैप के गेमिंग साझीदारों ने इससे एक मिलियन से ज्यादा डॉलर कमाए हैं। गेमिंग में और अधिक मुनाफा कमाने के लिए कारोबारी स्नैपचैट की ओर लौट रहे हैं। स्नैप ने डेवलपर्स के लिए नए फीचर की घोषणा की है, जिससे मिनी के लिए सामाजिक अनुभव को जोड़ा जा सके।
स्नैप ने मिनी का फीचर 2020 में लॉन्च किया था। इससे साझीदारों को हमारे एचटीएमएल 5 प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर स्नैपचैट पर छोटे-छोटे सामाजिक अनुभव निर्मित करने का अवसर दिया गया। आज स्नैपचैट के साझीदारों के 20 से ज्यादा मिनी है, जिसमें टिकट मास्टर, एचबीओ मैक्स, पॉशमार्क, हेडस्पेस और कई अन्य शामिल हैं, जिससे लोगों को दोस्तों के साथ शॉपिंग करने से लेकर वोट के लिए रजिस्ट्रेशन तक, सब कुछ करने की इजाजत मिलती है।
मिनीज प्राइवेट कंपोनेंट सिस्टम पेश किया : डेवलपर्स स्नैपचैट का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की निजता को सुरक्षित रखते हुए अपने अनुभवों में समाज को लाभ पहुंचाने वाले तत्वों जैसे रेटिंग, समीक्षा और सिफारिश को जोड़ सकते हैं।

क्रिएटर न्यूज
स्नैपचैट पर प्रॉडक्ट निर्माताओं के लिए कई तरह के अवसर हैं, जिससे वह अपना आधार बढ़ा सकते है। स्टोरीज से लेकर स्पॉटलाइट टु डिस्कवर तक वे हमारे प्लेटफॉर्म पर अपने कारोबार को सही मायनों में विकसित कर रहे हैं। मिया फिने जैसे क्रिएटर्स ने स्पॉटलाइट पर केवल तीन महीनों में 40 मिलियन से ज्यादा स्नैपचैटर्स तक अपनी पहुंच बनाई थी। पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़े छह गुना अधिक थे।
शो का आयोजन करने वाले क्रिएटर्स के शोज को स्नैप ऐड्स या विज्ञापनों से आय होती है। इसमें राजस्व को बांटने का तत्व भी शामिल है। हम यह खुलासा करेंगे कि 25 से ज्यादा स्पॉटलाइट क्रिएटर्स ने डिस्कवर पर अपने शो लॉन्च किए, जिसे पिछले साल की दूसरी तिमाही में 155 मिलियन से ज्यादा स्नैप चैट का प्रयोग करने वाले 155 मिलियन लोगों ने देखा।
स्नैपचैट पर एआर प्लेटफॉर्म की वजह से कॉन्टेंट अलग नजर आता है। स्पॉटलाइट पर अपने कॉन्टेंट को पेश करने वाले करने वाले दो-तिहाई उपभोक्ता स्नैपचैट के क्रिएटिव टूल्स या ऑग्यमेंटेंड रिएलिटी लेंस का प्रयोग करते हैं।
डुअल मोड के एडिटिंग टूल्स पेश किए : अब वीडियोज बनाना और भी आसान है। इसके लिए स्नैपचैट में नए डायरेक्टर मोड के एडिटिंग टूल्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा हमारा ड्यूल कैमरा फीचर फ्रंट और बैक कैमरा का एक साथ प्रयोग से 360 डिग्री के एंगल से पूरी तस्वीर रेकॉर्ड करने का मौका देता है।

error: Content is protected !!