दिल्ली में कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब भीषण गर्मी भी लोगों की चुनौती बढ़ा रही है। राजधानी में रोजाना पारा आसपास पहुंच रहा है। इस वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ये भी बताया गया है कि दो मई तक हीट वेव जारी रहने वाली है। आज भी दिल्ली के सफदरजंग में गर्मी के सारे रिकॉर्ट टूट गए हैं। तापमान 43.5°C तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन तक दिल्ली का यही हाल रहने वाला है। लेकिन दो मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। वैसे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। जो गर्मी कभी मई-जून में देखने को मिलती थी, इस बार अप्रैल में ही वो तापमान दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहने वाली है।
हीट वेव को लेकर लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के माध्यम से मजे ले रहे हैं। भव्या शाह नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि ऐसा लगता है कि #heatwave और #covidwave आंकड़ों के मामले में आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पीड़ितों से अनुरोध है कि वे हीटवेव चुनें क्योंकि यह भारतीय है और मृत्यु होने पर चीनी पद्धति का चयन न करें। आप उनकी गुणवत्ता जानते हैं, आप अंत में चिता से उठ सकते हैं।
मीम्स नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गर्मियों में डांस डे मनाते लोगों की लीक हुई फुटेज!
वहीं, साहिल पटनी नाम के एक यूजर ने कू पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि जब यह 45 टेम्परेचर हो और आपकी कंपनी ने कार्यालय में वापस फोन करना शुरू कर दिया।
क्या उन्होंने पंजाब में मुफ्त बिजली की बात की या उन्होंने पंजाब को बिजली मुफ्त करने की बात की?
हीट वेव से बचने के उपाय
डॉ. पी पाठक ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि भीषण गर्मी के बीच, नियमित अंतराल पर खुद को डिहाइड्रेट करना न भूलें। जब भी बाहर जाएं अपना सिर ढक लें, अधिक फल और सब्जियां लें। इसके अलावा कृत्रिम पेय से बचें आम पना, दूध मक्खन, गन्ने का रस लें ।
वहीं, करमजीत ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि गर्मी लंबी हो गई है, लेकिन कितने लोगों ने एक पेड़ लगाने की हिम्मत की है?