अमिताभ ने पीड़ित के लिए लिखी यह कविता..

गैंगरेप पीड़िता की मौत पर पूरा देश मातम मना रहा है। बॉलीवुड सड़कों पर उतर आया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दर्द को कविता के माध्यम से जताया है। मर्माहत करने वाली ये कविता आपको भी झकझोर देगी।

अमानत कहें या दामिनी, अब ये सिर्फ एक नाम हैं। उसके शरीर की मौत हो गई है, लेकिन उसकी आत्मा हमारे दिलों को झकझोरती रहेगी।

-अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड अभिनेता

पहले तो अमिताभ ने उपरोक्त ट्वीट किया उसके बाद निम्न कविता के माध्यम से पीड़िता को श्रद्धांजलि दी।

समय चलते मोमबत्तियां, जलकर बुझ जाएंगी..

श्रद्धा में डाले पुष्प, जलहीन मुरझा जाएंगे..

स्वर विरोध के और शांति के अपनी प्रबलता खो देंगे..

किंतु ‘निर्भयता’ की जलाई अग्नि हमारे हृदय को प्रच्वलित करेगी..

जलहीन मुरझाए पुष्पों को हमारी अश्रु धाराएं जीवित रखेंगी..

दग्ध कंठ से ‘दामिनी’ की ‘अमानत’ आत्मा विश्वभर में गूंजेगी..

स्वर मेरे तुम, दल कुचलकर पीस न पाओगे..

मैं भारत की मां, बहन या बेटी हूं,

आदर और सत्कार की मैं हकदार हूं..

भारत देश हमारी माता है,

मेरी छोड़ो, अपनी माता की तो पहचान बनो!!

-अमिताभ बच्चन

error: Content is protected !!