नई दिल्ली, जुलाई 2022- मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी बेहद लोकप्रिय मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4वी का एक्सक्लूसिव रैली एडिशन लॉन्च किया है। इस तरह, कंपनी अपने ग्राहकों को एकदम जवां, तकनीकी रूप से उन्नत और बेहद खूबसूरत मोटरसाइकिलें प्रदान करने का अपना वादा लगातार निभा रही है।
कई शानदार फीचर्स से लैस, हीरो एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन के निर्माण के समय फैक्ट्री की ओर से रैली किट फिट की गई है जोकि हीरो मोटरस्पोर्ट्स के असली सारतत्व को पेश करती है। इस मोटरसाइकिल ने प्रीमियम सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प के तेजी से बढ़ते हुए अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है।
ज्यादा बेहतर सस्पेंशन सेट-अप और ग्राउड क्लियरेंस की बढ़ी हुई क्षमता इस एक्सक्लूसिव रैली एडिशन की ऑफ-रोड खूबियों को सामने लाती है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स रैली बाइक से प्रभावित यह लिमिटेड एडिशन मॉडल मोटरसाइक्लिंग के दीवानों के रोमांचक जज्बे को उजागर करती है। विशेष रैली कोड ग्राफिक्स और नामांकित ‘सीएस सतोष’ का ऑटोग्राफ हीरो मोटोकॉर्प की जड़ों की ओर इशारा करते हैं और इसके साथ ही यह विशिष्टता को एक स्तर ऊपर ले जाते हुए राइडर्स को स्वामित्व का गौरव प्रदान करती है।
हीरो एक्सपल्स 4वी रैली एडिशन की कीमत 1,52,100 रुपये है और इसे कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म- eSHOP पर 22 जुलाई 2022 से रात 12 बजे से 29 जुलाई 2022 को रात 12 बजे तक बुक किया जा सकता है।
हीरो मोटोकॉर्प में स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रॉडक्ट प्लानिंग के हेड मालो ले मैसन ने कहा, “हीरो एक्स पल्स 200 ने अपनी खुद की लीग बनाई है। बाइक सवार को अपना रास्ता खुद बनाने की इजाजत देने, बेमिसाल तकनीक उपलब्ध कराने और कहीं की यात्रा करने की दमदार परफॉर्मेंस देने वाली बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4वी आपकी बेहतरीन साथी है। फैक्ट्री की ओर से फिट की गई किट, राइडर्स की सुविधा को देखते हुए बनाई गई इस मोटरसाइकिल के रैली एडिशन का डिजाइन हमारी डाकर मशीनों के मॉडल से प्रेरित है। अगर आप हीरो मोटोस्पोर्ट्स की ओर से बाइक रैली में शामिल होकर सालों साल सीखने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं तो एक्स पल्स 200 4वी रैली एडिशन आपके लिए ही है।”
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) रंजीवजीत सिंह ने कहा, “हीरो एक्सपल्स बरसों से एक आइकॉन रही है और एडवेंचर सेग्मेंट में नेतृत्व कर रही है। पिछले तीन सालों में इसने तीन गुना ज्यादा तेजी से विकास किया है। बेमिसाल अनुभव प्रदान करने के लिए मशहूर हीरो एक्सपल्स मौजूदा समय में भी ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर असीमित जोश और जुनून के साथ ड्राइविंग के शौकीनों को लगातार प्रेरित कर रही है। सच्चे मोटोस्पोर्ट्स डीएनए की विरासत को गर्व से समेटे लिमिटेड एडिशन में मौजूद एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसे यूजर्स को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। हमें पूरा विश्वास है कि राइडर्स हीरो मोटोकॉर्प की ओर से बनाई गई रोमांचक और तकनीक से लैस मोटरसाइकिल पर सफर के दौरान यूजर्स पूरा आनंद ले सकेंगे।”
हीरो एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन- उत्पाद की विशेषताएं
इंजन परफॉर्मेंस
हीरो एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन सभी तरह की सड़कों पर शान से चलते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है, चाहे वह समतल सड़क हो या धूल और मुश्किलों से भरे रास्ते हों। यह मोटरसाइकिल 200सीसी के 4-वॉल्व-ऑयल कूल्ड इंजन से लैस है, जो 8500 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की ज्यादा से ज्यादा पावर प्रदान करती है। इसे 6500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का सबसे ज्यादा टॉर्क मिलता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
भीड़-भाड़ से भरी जगहों पर बेहतर ढंग से गर्मी पर नियंत्रण पाने के लिए इसका कूलिंग सिस्टम 7-फिन ऑयल कूलर के साथ आता है। ऑयल-कूल्ड इंजन न केवल मध्यम और तेज रफ्तार पर बेहतरीन पावर प्रदान करता है, बल्कि बाइकर्स के सफर को आसान बनाने के लिए उनको तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए इंजन की जबर्दस्त परफॉर्मेस प्रदान करता है।
लंबी दूरी की सफर के अनुकूल (रैली ट्यून्ड)
रैली के के असली जोश के साथ, इस मोटरसाइकिल में 250 एमएम की यात्रा के साथ लंबा और पूरी तरह एडजस्ट किए जाने योग्य सस्पेंशन है। इसके साथ ही 220 एमएम की यात्रा के साथ 10 चरणों का पूरी तरह एडजस्ट किए जाने योग्य पिछला सस्पेंशन भी है। इससे राइडर सड़कों के हिसाब से सस्पेंशन को माहौल और व्यक्तिगत राइडिंग स्टाइल के अनुकूल बना सकते हैं।
इसके साथ बाइकर्स को उपलबध कराई गई अन्य सुविधाओं में 885 एमएम की सीट की लंबाई, 40 एमएम के हैंडल बार, 270 एमएम की बढ़ी हुई ग्राउंड क्लियरेंस, 1426 एमएम के व्हील वेस और 116 एमएम के बढ़े हुए ट्रेल के साथ राइडर्स को आत्मविश्वास देती है।
ऊबड़-खाबड़ और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर सफर के लिए बाइक पर मजबूत पकड, संतुलित चपलता और अधिकतम घर्षण का ऑफर दिया दया है। इसके साथ ही इसका बढ़ा हुआ लीवर और लंबा साइड स्टैंड इस बाइक में मौजूद रहने वासी सभी विशेषताओं की अच्छी तरह से पड़ताल करता है।
ऑन/ऑफ रोड की तैयारी
इस मोटरसाइकिल के आगे के हिस्से में 21 इंच के और पीछ हिस्से में 18 इंच के डबल पर्पल टायर लगे हुए हैं, जिससे समतल सड़कों के साथ ही पथरीले रास्तों पर बाइक शान से चलती है। ऊबड़-खाबड़ और चट्टानी रास्तों पर इंजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे अल्यूमिनियम स्किल प्लेट से लैस किया गया है। सके साथ ही बाइक पर ज्यादा अच्छी पकड़ और नियंत्रण के लिए ब्रेक पैडल दिया गया है, जो गहरे पानी से गाड़ी को पार करन में सक्षम बनाता है। यह सक्षम मोटरसाइकिल काफी हल्के वजन की है और इसका वजन (कर्ब वेट) मात्र 160 किलोग्राम है।
हाई टेक एडवेंचर
आधुनक तकनीक से लैस एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन के माध्यम से लंबी दूरी के सफर के दौरान आरामदायक राइडंग की गारंटी देती है। एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट बाइक चलाने वालों को सड़क पर पर्याप्त रोशनी प्रदान करते हैं।
इसमें कई तरह के फीचर्स हैं, जिसमें फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, टर्न बाई टर्न नैविगेशन, गियर इडिकेटर, इको मोड, दो ट्रिप मीटर और स्टैंडर्ड पेशकश के रूप मे सिंगल चैनल एबीएस का फीचर शामिल है।