गैंगरेप कांड के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। फेसबुक पर प्रदर्शन की अपील आपके लिए मंहगी पड़ सकती है।
फेसबुक पर पुलिस व सरकार के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने के लिए अपील करने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को तीन दिन पुलिस हिरासत में रखने के बाद नजरबंद कर दिया गया है। वह कुछ कर न कर सकें , इसके लिए घर के बाहर दो कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। तेजिंदर ने दैनिक जागरण को बताया कि उन्होंने बीते सोमवार को भगत सिंह क्रांति सेना की ओर से हैंग द रेपिस्ट मार्च की अपील करने वाला एक विज्ञापन फेसबुक पर डाला था। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्रों को इसके कुछ पोस्टर भी दिए थे। फेसबुक के जरिए उन्होंने युवाओं से अपील की थी कि वे 29 दिसंबर को इंडिया गेट पर किसी भी तरह से पहुंचे और सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट व महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करें।
फेसबुक पर यह पोस्ट अपडेट होते ही उसके पास असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय से फोन आया और उसे फेसबुक से यह विज्ञापन हटाने और इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने से मना किया गया। उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे बृहस्पतिवार को घर से उठाकर ले गई। पुलिस ने उसे तीन दिन तक तिलक नगर थाना में हिरासत में रखा।
पुलिस ने उसे शनिवार तक छोड़ा ही नहीं। उसे शनिवार रात 12 बजे रिहा किया। पुलिस ने उसे घर से बाहर न जाने की हिदायत दी और कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों के नए आदेश आने तक वह अपने घर पर ही नजरबंद रहेगा। पुलिस ने बग्गा के घर के बाहर दो कांस्टेबल तैनात किए हैं।