समता सैनिक दल की बैठक रायबरेली-बछरावां में संपन्न किया-प्रदेश अध्यक्ष

कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत,जय भीम के नारों से गूंज उठा नटवीर नगर-
उत्तर प्रदेश जनपद रायबरेली क्षेत्र बछरावां स्थित नटवीर नगर में समता सैनिक दल की बैठक रविवार को दोपहर समय 2ः30 बजे अम्बेडकर भवन में प्रारंभ हुई। भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा संगठन के विस्तार हेतु कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्य नारायण जी पूर्व कमिश्नर आयकर विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के.पी. चौधरी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आबकारी विभाग तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह बौद्ध का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया एवं जय भीम जय भारत के नारों से गूंज उठा रायबरेली।
बैठक का शुभारंभ विषिष्ट अतिथि के.पी. चौधरी आसिसटेंट कमिष्नर ऑफ पुलिस ने कहा समता सैनिक दल की स्थापना 24 सितम्बर 1924 को किया गया था। जिसको आज हम 98 वर्ष होने पर पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने सैनिकों में उर्जा भरते हुऐ कहा संस्कृतिक क्षेत्र,राजनितिक, समाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र होते हैं जिसमें सैनिकों को बढ़चढ़ कर भागीदारी करने को कहा । उन्होने भगवान बुद्ध को प्रथम महान वैज्ञानिक बताया। इसके बाद भारत का साम्राज्य ईरान, ईराक,मिश्र,रोमन सहित देष का हिस्सा कहां-कहां तक फैला था जिसको विस्तार पूर्वक कहा यह सब भारत का हिस्सा थे। उसके बाद हडप्पा सभ्यता एवं भगवान बुद्ध, अषोक सम्राट एवं बाबा साहेब के विचारों के साथ समाज में एकजुटता पर चर्चा किया।
मुख्य अतिथि सत्य नारायण पूर्व कमिष्नर आयकर विभाग ने कहा बाबा साहेब को नमन करते हुऐ कहा भगवान बुद्ध ने संसार के मानवता को कायम रखने के लिए बिहार राज्य के गया में बने बौद्ध धाम का निर्माण तथा अषाठी पूर्णिमा के संस्थापक भी रहे हैं। भगवान बुद्ध ने अषाठी पूर्णिमा के दिन पूरे संसार को एक संदेष देने का केन्द्र बनाया गया था । चर्चा करते पूर्व कमिष्नर सत्य नारायण ने कहा डा.बााबा साहेब षिक्षा समिति एवं भारतीय बौद्ध महासभा का निर्माण किया ।

समता सैनिक दल प्रदेष अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बौद्ध ने कहा भारतीय संविधान लागू तथा देष आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं लेकिन समाज में आज भी दलितों,पिछड़ों,आदिवासियों के साथ छूआ-छूत, ऊॅंच-नीच के नाम पर खुलेआम जघन्य अपराध हो रहे हैं, थानों एवं विभागों में अधिकारी जाति पंूछकर काम कर रहे हैं एवं समाज के मंत्री सांसद,विधायक, सरकारें ऑख बन्द करके तमाषाबीन बनी है।
क्रोधित होकर कहा जलौन में हुऐ स्कूल में एक बच्चे ने घड़े से पानी पीने पर अध्यापक द्वारा पीट-पीटकर मार डाला । अभी दलितों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ की मांग पर देषभर में हंगामा रूका ही था उसके बाद हाल ही में जिला बाराबंकी में विकलांग के बच्चे के द्वारा पानी पीने पर उसके अंग जला दिये गयें, आखिर हम हाथ पर हाथ रखकर कबतक चुप बैठे रहेंगे। हम सबको घरों से निकलकर सड़कों पर उतरना होगा।
बैठक में भारतीय संविधान और अधिकारों आदि विषयों को आगे बढ़ाने तथा सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया। मंच संचालक गया प्रसाद एवं समता सैनिक दल के कार्यकताओं ने आए हुए अतिथियों का भव्य फूल मालाओं से स्वागत किया उसके बाद अतिथियों एवं कार्यकताओं द्वारा भगवान बुद्ध एवं भारतीय संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के चरणों में फूल माल्यार्पण कर उनको दीप जलाकर नमन किया । रायबरेली के कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष तथा ग्रामीण भी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!