नई दिल्ली, सितम्बर, 2022 : मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस दिशा में कंपनी ने आज खिलाड़ियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आईडीसीए के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। यह कदम सामाजिक उद्देश्य के लिए विशेष रूप से समर्थ टीम के प्रति दीर्घकालीन सहयोग की पुष्टि में कंपनी के अम्ब्रेला प्लैटफॉर्म ‘हीरो वी केयर’ के तहत कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) पहल ‘खेलो हीरो’ का हिस्सा है।
इस साझेदारी के अंतर्गत हीरो मोटोकॉर्प – जो विश्व स्तर पर स्पोर्ट्स के सबसे बड़े कॉर्पोरेट प्रोमोटर्स में से एक है – आईडीसीए टीम को प्रशिक्षण के आवश्यक उपकरण मुहैया करेगी। इस पहल से आईडीसीए टीम को 1 से 9 अक्टूबर तक शारजाह, यूएई में आगामी डेफ इंटरनैशनल क्रिकेट कौंसिल (डीआईसीसी) टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 और इस वर्ष आगे होने वाले नैशनल चैंपियनशिप्स के लिए तैयारी करने में सहूलियत होगी। हीरो मोटोकॉर्प वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारी के लिए भी एक ट्रेनिंग कैंप में सहयोग कर रही है जिसका आयोजन 16 से 29 सितम्बर तक हो रहा है।
इस साझेदारी पर अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए, रोमा बलवानी, आईडीसीए की सीईओ ने कहा कि, “आईडीसीए और हीरो मोटोकॉर्प की इस दीर्घकालीन साझेदारी से हमारे खिलाड़ियों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के माध्यम से न केवल आगामी प्रशिक्षण सत्रों, बल्कि भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के लिए भी तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। हमारे प्रति विश्वास व्यक्त करने और इस महान उद्देश्य के लिए हमें सहयोग का अवसर देने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।”
आईडीसीए के प्रेसिडेंट, सुमित जैन ने कहा कि, “हम आगामी चैंपियनशिप के लिए हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग के लिए आभारी है। उनकी इस उदारता से हमें सम्पूर्ण भारत से टैलेंट्स के साथ श्रेणी में एक सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करने और उन्हें नैशनल और इंटरनैशनल टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए प्रशिक्षित करने में मदद मिलेगी।”
हीरो मोटोकॉर्प के हेड – कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, भारतेंदु काबी ने कहा कि, “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते हम समाज के समग्र कल्याण के लिए सार्थक योगदान करने में यकीन रखते हैं। इस दिशा में हम युवाओं के बीच स्वास्थ्यसेवा, शिक्षा और खेल की गतिविधियों में सपोर्ट करते हैं। अपनी वचनबद्धता का पालन करते हुए हमें इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन से साथ सहयोग करके और आगामी टी20 चैंपियनशिप ट्रॉफी 2022 (यूएई) के लिए टीम को सपोर्ट करके बेहद खुशी हो रही है। हमें पक्का भरोसा है कि वे चैंपियनशिप में अपने परफॉरमेंस से देश का गौरव बढ़ाएंगे। हम टीम को भारत में होने वाले आगामी नैशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी करने में भी सहयोग करेंगे।”
आज संपन्न एमओयू हस्ताक्षर समारोह में अन्य लोगों के अलावा टीम के कैप्टेन वीरेंदर सिंह, वाईस-कैप्टेन मंजीत कुमार, दो प्रमुख खिलाड़ी साईं आकाश और आर. यशवंत नायडू, आईडीसीए के सचिव अजय कुमार और आईडीसीए के पैट्रन जैन मल्होत्रा उपस्थित थे।
दिव्यांग टीम इंडिया यूएई में आगामी डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 में प्रतिद्वंद्वी देशों के विरुद्ध अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है। आईडीसीए ने दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश में दिव्यांग युवाओं के जीवन में विकास के अन्य पहलुओं को आगे बढ़ाने के लिए #daretodream कैंपेन भी आरम्भ किया है। उनलोगों ने आगामी इवेंट के लिए आईनॉक्स सिनेमाज, विस्तार, इंडिगो, और जेडब्लू मैरियट न्यू दिल्ली एरोसिटी के साथ भी साझेदारी की है।