गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन, जाकिर हुसैन अध्यक्ष निर्वाचित

जयपुर, सितम्बर, 2022। गारमेट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) की कार्यकारिणी की बैठक यहा संगठन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य कार्यसूची के अलावा वर्ष 2022-2024 के लिए नई कार्यकारिणी के का चुनाव भी हुए।
इस बारे मे जानकारी देते हुए गारमेट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) के पूर्व अध्यक्ष श्री विमल शाह ने बताया कि नई कार्यकारिणी मेंश्री जाकिर हुसैन -अध्यक्ष, श्री आशीष आहूजा और श्री ललित कुमार अरोड़ा दोनों उपाध्यक्ष, श्री अरुण गुप्ता – महासचिव, श्री दिनेश गुप्ता -संयुक्तसचिव, श्री एम.के. माहेश्वरी-कोषाध्यक्ष और श्री पुरूषोत्तम गुप्ता को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने की बात इस बैठक में कही।
गौरलतब है कि गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का गठन 28 मार्च 1978 को संस्थापक सदस्यों की मदद से किया गया था। मुख्य उद्देश्य राजस्थान से गारमेंट्स के निर्यात को बढ़ावा देना था, क्योंकि उस समय ऐसा कोई शीर्ष संगठन अस्तित्व में नहीं था।
पिछले 44 वर्षों सें, यह संगठन खरीदारों-विक्रेता बैठकों, व्यापार प्रदर्शनियों, गारमेंट मेलों आदि का आयोजन करके निर्यात को बढ़ावा देने के कार्य मेंलगातार काम कर रहा है।

error: Content is protected !!