जगुआर टीसीएस रेसिंग ने आई-टाइप 6 रेसिंग को पेश किया

यह अब तक की सबसे एडवांस्‍ड ऑल-इलेक्ट्रिक जगुआर रेस कार है
लंदन, दिसंबर, 2022 -जगुआर टीसीएस रेसिंग ने आज जगुआर आई-टाइप 6 को पेश किया है। जगुआर आई-टाइप 6 को 2023 एबीबी एफआईए फार्म्युला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए विशेष रूप से डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। अब कंपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरस्पोर्ट्स की श्रेणी जेनरेशन 3 युग में प्रवेश कर रही है।
जगुआर आई-टाइप 6 अब तक की सबसे आधुनिक और सबसे प्रभावशाली इलेक्ट्रिक जगुआर रेस कार है। यह पहली एफआईए फार्म्युला रेस कार है, जिसमें आगे और पीछे दोनों ओर पावरट्रेन्‍स हैं। 250 केडब्ल्यू रीजेन को आगे और 350 के डब्ल्यू रीजेन को पीछे से जोड़ा गया है। इससे जेनरेशन 2 मॉडल की रिजेनरेटिव क्षमता दोगुनी हो जाती है और पारंपरिक रूप से लगाए जाने वाले पिछले ब्रेक की जरूरत नहीं रहती।
जनवरी 2023 से शुरू होने वाली, फॉर्म्युला ई के जेनरेशन 3 युग की कार रेस दुनिया भर में स्ट्रीट सर्किट पर सबसे ज्यादा तेज और सबसे ज्यादा रोमांचक व्हील टु व्हील रेसिंग प्रतियोगिता है। आधुनिक तकनीक की राह दिखाते हुए तीसरे जेनरेशन की जगुआर फॉर्म्युला ई रेसिंग कार परफॉर्मेंस के क्षेत्र में नए मानक तय करेगी। यह 74 किलो हल्की और अपनी पूर्ववर्ती कारों के मुकाबले 100 किलोवॉट ज्यादा ताकतवर है। अब यह अब 321 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है।
जगुआर टीसीएस रेसिंग कार एक नई और अलग पहचान के साथ 2023 के सीजन में प्रवेश करेगी। कार के आकर्षक कलर पैलेट्स में कार्बन ब्लैक, सैटिन वाइट और परिष्कृत रूप की झलक देने वाले गोल्ड एसेंट्स है। जगुआर आई-टाइप 6 लिवरी की शानदार डिजाइन के साथ ड्राइवर्स मिच इवांस और सैम बर्ड के लिए दो अनोखी कारें बनाई गई हैं। फॉर्म्युला ई में अनोखे ढंग से इस लगातार तीसरे सीजन में रेसिंग के लिए पहले इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके ड्राइवर्स को ही रखा गया है। इससे कार रेसिंग में काफी स्थिरता आई है।
फॉर्म्युला ई की नेक्सट जेनरेशन रेसिंग प्रतियोगिता जगुआर टीसीएस रेसिंग कार और जगुआर लैंड रोवर के लिए टेस्टिंग की असली जमीन होगी। टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सफलता के लिए नई आधुनिक तकनीक ईजाद की है। यह इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन, स्थिरता और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के लिहाज से रेसिंग से सड़क तक ड्राइवर को सुविधाएं और मजबूती प्रदान करेगी।
जगुआर आई-टाइप 6 से इनोवेशन और टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर, कंपनी को 2025 से ऑल-इलेक्ट्रिक, मॉडर्न लक्जरी ब्रैंड के रूप में जगुआर की दोबारा परिकल्पना करने में सीधे सक्षम बनाएगा। शून्य उत्सर्जन के मोटोस्पोर्ट्स की श्रेणी में यह दुनिया की सबसे स्थायी रेस कार है। इस कार के निर्माण से कंपनी ने शून्य कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण में कटौती की दिशा में प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी ने अपनी रिइमेजिन रणनीति के तहत 2039 तक सप्लाई चेन, प्रॉडक्ट्स और कार्यप्रणाली में कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने की योजना बनाई है।
जगुआर टीसीएस रेसिंग कार 2023 के सीजन में हाल ही में मिले एफआईए थ्री-स्टार एनवॉयरमेंटल एक्रीडिएशन अवॉर्ड के साथ प्रवेश करेगी, जिसे सबसे ज्यादा संभव रेटिंग माना जाता है। इससे पर्यावरण संरक्षण के लिए टीम द्वारा अपनाई गई सर्वश्रेष्ठ नीति और प्रतिबद्धता उजागर होती है। लगातार अपनी मौजूदा निर्माण प्रक्रिया में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
2023 चैंपियनशिप से पहले, वुल्फस्पीड की आधिकारिक पावर सेमीकंडक्टर पार्टनर के रूप में पुष्टि हुई है। यह साझेदारी 2017 से टीम के साथ वुल्फस्पीड के साथ मौजूदा संबंधों की बुनियाद पर बनी है। सिलिकॉन कार्बाइड टेक्नोलॉजी की आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए रेसिंग ट्रैक पर इसके प्रदर्शन और क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। जगुआर लैंड रोवर ने हाल ही में वुल्फस्पीड के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने अगली जेनरेशन के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल इनवर्टर्स के निर्माण के लिए सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सुरक्षित की है। रेसिंग ट्रैक से रोड तक दोनों साझेदारी तकनीक और ज्ञान के हस्तांतरण का समर्थन करेंगी, जिसका मुख्य ध्यान इसकी क्षमता में बढ़ोतरी पर होगा।
टीम के साथ दो सफल वर्ष बिताने के बाद, माइक्रो फोकस आधिकारिक तकनीकी पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी का नवीनीकरण करेगी। इसकी विश्‍वस्‍तरीय सॉफ्टवेयर और सर्विसेज, जैसे आईडीओएल और वर्टिका एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म को टीम के संचालन और कामकाज से जोड़ा गया है। इससे वह बड़े पैमाने पर आंकड़ों को इकट्ठा करने और उन्हें प्रोसेस करने में सक्षम हुई है। इससे ज्यादा सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है। रेसिंग के समय सही समय पर सही फैसला लेने में मदद मिलती है, जिससे ज्यादा पॉइंट्स, पोडियम और टीम को ज्यादा जीत मिलती है।
वुल्फस्पीड और माइक्रो फोकस ग्लोबल आईटी सर्विसेज, कंसलटिंग और बिजनेस सोल्यूशन ऑर्गनाइजेशन टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज जैसे विश्वस्तरीय साझीदारों के मौजूदा समूह में शामिल हुआ है। टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज ने इस साल भी कंपनी की कई सालों तक चलने वाली मल्टी टाइटल स्पॉन्सरशिप बरकरार रखी है। इसके अलावा जगुआर टीसीएस रेसिंग में नए-नए फीचर्स के साथ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जीकेएन ऑटोमोटिव, डो और कैस्‍ट्रॉल और अल्पाइन स्टार और अनकॉमन जैसे सप्लायर्स को भी जोड़ा गया है।
यह पहला सीजन होगा, जब जगुआर अपनी सफल पावर ट्रेन टेक्नोलॉजी को अपने साझीदार ब्रिटिश टीम इनविजन रेसिंग को अपनी सफल पावर ट्रेन टेक्नोलॉजी को सप्लाई करेगा, जिसका मतलब यह है कि ग्रिड पर जगुआर की पावर से लैस चार फॉर्म्युला ई कारें होंगी।
जगुआर टीसीएस रेसिंग की 12 शहरों में होने वाली 17 रेसों में से पहली रेस 14 जनवरी 2023 को मैक्सिको सिटी में होगी।
पिछले सीजन में फॉर्म्युला ई रेसिंग चैंपियनशिप में जगुआर टीसीएस रेसिंग ने अब तक के सबसे ज्यादा पॉइंट्स बटोरे थे। ड्राइवर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिच इवांस रनरअप बने थे। ब्रिटिश टीम एक बार 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के टाइटल के लिए एक बार फिर तगड़ी टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
जगुआर टीसीएस रेसिंग टीम के प्रिंसिपल जेम्स बर्कले ने कहा, “जगुआर टीएस रेसिंग के लिए लॉन्‍च का दिन हमेशा से काफी गौरवशाली और रोमांचक दिन रहा है। इस साल यह अहसास हर बार से ज्यादा है क्योंकि हम फॉर्म्युला ई के जेनरेशन 3 के युग में प्रवेश कर रहे हैं।
अपनी ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक कार जगुआर आई-टाइप 6 के साथ सीजन 9 अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी और सबसे रोमांचक सीजन बनने के लिए तैयार है। रेसिंग के कैलेंडर में शानदार शहर जोड़े गए हैं। हमारी नई डिजाइनिंग टीम ने कार में शानदार कारीगरी का नमूना पेश कर इसे वर्क ऑफ आर्ट में बदल दिया है। इसमें जगुआर के हमारे मॉडर्न लक्जरी विजन का भी तालमेल दिखाई देता है।
हम अपने आधिकारिक सेमी पावर कंडक्टर के रूप में वुल्फस्पीड का अपनी टीम में स्वागत करते हैं। सिलिकॉन कार्बाइड में उनकी विशेषता हमारी पावर ट्रेन परफॉर्मेंस को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अपने टाइटल पार्टनर टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज के साथ जगुआर ने कई नई और मौजूदा संस्थाओं के साथ साझेदारी की है। हमारे पास कंपनी के साझेदारों का ठोस समूह है, जिसमें से हर साझीदार टीम को सपोर्ट कर रहा है। कंपनी अपनी प्रासंगिक स्थायी तकनीकों को तेजी देने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रही है।
आज जब हम फॉर्म्युला ई के सातवें सीजन में हैं, मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि एक टीम के तौर पर हम कितना आगे बढ़े हैं। जगुआर टीसीएस रेसिंग को रेसट्रैक की सफलता के अलावा एक बड़ी भूमिका निभानी है। हम इस कार्य में अपना योगदान देकर अपने को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इससे हमने 2025 से जगुआर की ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रैंड के रूप में दोबारा परिकल्पना में सहयोग प्रदान किया है।
हमने पिछले सीजन में जो हासिल किया, उस पर हमें अविश्वसनीय रूप से नाज है। पिछले सीजन में हमने अब तक की रेसिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंटस बटोरे थे। पर हम जानते हैं कि हम इससे कहीं अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने आए हैं। हम जगुआर आई-टाइप 6 की परफॉर्मेंस और अपनी प्रतिभाशाली टीम की ताकत पर बेहद विश्वास है। मुझे पक्‍का भरोसा है कि इस सीजन में हमें काफी उपलब्धियां प्राप्त होंगी।”
जगुआर टीसीएस रेसिंग ड्राइवर #9 मिच इवांस ने कहा, “पिछला सीजन आज की तारीख तक मेरे लिए सबसे अच्छा सीजन था। मैंने ड्राइवर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रनर-अप का खिताब हासिल किया था। हमें इस सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन करने का पक्का विश्वास है।
नई जगुआर आई-टाइप 6 कारें हमें अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका देती है। इसमें ज्‍यादा पावर और स्पीड है। मैं अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि इसका हम ज्यादा से ज्यादा प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करें। फॉर्म्युला ई रेसिंग इसी तरह की प्रतिस्पर्धी श्रेणी है। अब मुझे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जनवरी तक का इंतजार नहीं हो रहा और मैं इस बार टीम और ड्राइवर वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों जीतना चाहता हूं।”
जगुआर टीसीएस रेसिंग के ड्राइवर #10 सैम बर्ड ने कहा, “पिछला सीजन मेरे लिए उतार-चढ़ाव से भरा था। मैं अपनी चोट के कारण पिछले सीजन को पूरा नहीं कर पाया। मैंने इस ऑफसीजन को फिर से तैयारी करने और मजबूत बनकर लौटने के लिए इस्तेमाल किया है। मुझ में अपनी टीम के लिए पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की काफी भूख है। हम अपने सभी इसी प्रयासों की रफ्तार जगुआर आई-टाइप 6 रेसिंग कार के लिए बढ़ा रहा हैं। मैं तीसरे सीजन में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे पूरी आशा है कि हमारी टीम अपनी परफॉर्मेंस से अपनी काबिलियत सभी को दिखा देगी।”
वुल्फस्पीड में पावर बिजनेस की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर जे कैमरून ने कहा, “जगुआर टीसीएस रेसिंग के लिए ऑफिशियल पावर सेमी कंडक्टर पार्टनर के रूप में जगुआर लैंड रोवर के साथ अपनी साझेदारी पर वुल्फस्पीड को काफी गर्व है। जगुआर आई-टाइप 6 में हमारी सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी ‘इनोवेशन लैब ऑन व्‍हील्स’ का निर्माण करेगी। इससे हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहन में पावरट्रेन की सुधारी हुई क्षमता को इंजीनियर करेगी।
एबीबी एफआईए फार्म्युला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगुआर टीसीएस रेसिंग के साथ हमारी साझेदारी रेस से रोड तक नए-नए फीचर्स से लैस गाड़ी पेश करने के विजन को सपोर्ट करेगी और वुल्‍फस्पीड को ट्रैक पर बेहतरीन प्रतिस्पर्धी बनाने में जगुआर टीसीएस रेसिंग की मदद करेगी।”

error: Content is protected !!